Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 2:33 AM

National: एयर इंडिया की फ्लाइट में मलयालम अभिनेत्री दिव्या प्रभा से छेड़छाड़, युवक हिरासत में 

National: एयर इंडिया की फ्लाइट में मलयालम अभिनेत्री दिव्या प्रभा से छेड़छाड़, युवक हिरासत में 

Share this:

National news, Chennai News, Malyalam  film industry, Malyalam actress, South actress Divya prabha, national news, South film industry, Air india : मलयालम की एक अभिनेत्री के साथ कोच्चि जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में एक युवक ने बदसलूकी की। अभिनेत्री दिव्या प्रभा ने उस युवक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। घटना 10 अक्टूबर की बताई जा रही है। बहरहाल, अभिनेत्री ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी घटना की जानकारी दी है। साथ ही ईमेल के माध्यम से स्थानीय पुलिस के पास दर्ज शिकायत की  प्रति भी साझा की है। 

निराशाजनक थी फ्लाइट क्रू की प्रतिक्रिया 

अभिनेत्री ने आरोप लगाया क‌ि घटना के बाद एयरलाइन के ग्राउंड ऑफिस और फ्लाइट क्रू की प्रतिक्रिया निराशाजनक थी। मैनें एयर होस्टेस को जब घटना की जानकारी दी तो उसने बस अफसोस जताते हुए तो मुझे केवल दूसरी सीट पर स्थानांतरित कर दिया। इसके बाद कोच्चि हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उन्होंने घटना की सूचना हवाई अड्डा और एयरलाइन के अधिकारियों को दी। इसके बाद उस व्यक्ति को पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया।

नशे में था युवक, अनुचित तरीके से उसे छूने का आरोप

अभिनेत्री के अनुसार युवक नशे में था और उनकी सीट पर बैठकर उनसे ही झगड़ा करने लगा। अभिनेत्री ने उस पर दुर्व्यवहार करने तथा अनुचित तरीके से छूने का आरोप भी लगाया। बहरहाल, नेदुम्बस्सेरी पुलिस अभिनेत्री की ओर से ईमेल मिलने के बाद घटना की जांच में जुट गई है।

Share this:

Latest Updates