होम

वीडियो

वेब स्टोरी

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ब्लॉकबस्टर “स्त्री2” की बॉक्स ऑफिस पर धूम, रिकॉर्ड कमाई 100 करोड़ पार

1000582385

Share this:

•कलाकार : राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना

  • निर्देशक: अमर कौशिक 

Mumbai news, Bollywood news : राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत ब्लॉकबस्टर “स्त्री 2” ने अबतक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है। यह आकड़ा मूवी रिलीज होने वाले सप्ताह के भीतर का है। इस जानकारी को निर्माताओं ने शनिवार को शेयर किया है। गौरतलब है कि अमर कौशिक निर्देशित एवं श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ब्लॉकबस्टर की हिट मूवी “ स्त्री”  की सीक्वल का दर्शक बेसब्री से इंतजार 2018 से कर रहे थे। इस फ़िल्म की अगली कड़ी “स्त्री 2” 15 अगस्त को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई । बताया जा रहा है कि रिलीज होने के पहले ही मंगलवार तक इस फिल्म की रिकॉर्ड दो लाख से अधिक टिकट की एडवांस बुकिंग हो गई थी। जिसने शुरुआत में ही 76.5 करोड़ रुपये की कमाई की। इंस्टाग्राम पर निर्माता दिनेश विजन के बैनर मैडॉक फिल्म्स ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें इस फिल्म के दो दिन की कमाई 118 करोड़ रुपये बताई गई है।

भारत में फिल्म ने किया शानदार प्रदर्शन…

 इस फिल्म की कमाई की बात करे तो इसका भारत में  अब तक का नेट कलेक्शन 100.1 करोड़ रुपये है। कंपनी ने कैप्शन में लिखा है “अजेय मनोरंजनकर्ता! ‘स्त्री 2′ दूसरे दिन 100 सीआर क्लब में शामिल हो गई। दर्शकों, #स्त्री2 को ऐतिहासिक घटना बनाने के लिए धन्यवाद!’ 

 सह-कलाकार रहे पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना की “‘स्त्री’ 2018 में सबसे व्यावसायिक रूप से सफल रही थीं,  जिसे समीक्षकों के द्वारा भी काफी प्रशंसा मिली थी। उस वक़्त श्रद्धा कपूर ने कहा था- ‘स्त्री देखकर मर्द को दर्द होगा।’ जिसमें मुख्य पात्र, अपनी पहली फिल्म में महिला भूत के रहस्य को बखूबी सुलझाया था,उसकी अगली सीक्वल भी चंदेरी की उसी थीम को आगे बढ़ाती है। इसबार वह भूत के रूप में एक नए आतंक से लड़ते हैं, जिसके पास केवल एक सिर होता है, जिसे सरकटा कहा जाता है। “स्त्री” फ्रैंचाइज़ विजान की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है जिसमें भेड़िया और मुंज्या जैसे शीर्षक भी शामिल हैं। बस कहानी डर से बाहर निकलने की हैंl

क्या है फिल्म की कहानी? 

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ब्लॉकबस्टर की सीक्वल मूवी ‘स्त्री 2′  वहीं से शुरू होती है जहां ‘स्त्री’ का अंत हुआ था। विक्की (राजकुमार राव), बिट्टू (अपारशक्ति खुराना) और रुद्र भैया (पंकज तिवारी) गांववालों के साथ उसी चंदेरी में रह रहे हैं। आज भी यहां उसी स्त्री के चर्चे हैं लेकिन लोग अब उसके भूतिया डर में नहीं जी रहे, बल्कि अब लोग कहानी के साथ जीने लगे है, मेलों में उसकी गाथा गाई जा रही है और नाटक किया जा रहा है। अब बच्चे भी स्त्री का नाम लेकर खेल रहे हैं और एक दूसरे को डरा रहे हैं। जबकि इसबार चंदेरी के जंगल में एक बड़े विस्फोट के बाद कोई ऐसा वहां आ गया है, जो फिर से एक यहां रहनेवालों का जीना दूभर कर दिया है। 

 अब परिदृश्य बदल रहा है धीरे-धीरे चंदेरी में रहने वाली लड़कियों ने इसे छोड़ने लगी है।  किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि वो लड़कियां अपनी मर्जी से गांव नहीं छोड़ रही हैं, बल्कि वे गायब हो रही हैं। उसके पीछे ‘सरकटा’ नाम का एक राक्षस है।  वहीं दूसरी तरफ लड़कियों के जाने से विक्की के कूल डेडी (अतुल श्रीवास्तव) को अपने बेटे के ‘अकेलेपन’ की चिंता सताने लगी है। बेनाम अनजान लड़की (श्रद्धा कपूर) जो स्त्री से चंदेरी वासियों को बचाने आई थी, उसके प्यार में आज भी विक्की पागल है। वो पल-पल उसके बारे में सोचता है और इंतजार में है कि किसी दिन तो वो वापस आएगी। इस बीच जब सरकटा भूत विक्की और उसके दोस्तों के पास पहुंचता है। तब उस लड़की को वापस लौटना ही पड़ता है। अब सभी ने तय कर लिया की मिलकर ‘सरकटे भूत’ का सामना करेंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates