Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 6:54 PM

Speculations being made: क्या आमिर खान अपने से 20 साल छोटी कियारा आडवाणी से करेंगे तीसरी शादी

Speculations being made: क्या आमिर खान अपने से 20 साल छोटी कियारा आडवाणी से करेंगे तीसरी शादी

Share this:

सोशल मीडिया पर आमिर खान और और कियारा आडवाणी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि आमिर खान तीसरी शादी कियारा आडवाणी से करेंगे। अभी हाल ही में आमिर खान अपनी दूसरी बीवी से अलग हो गए। यह एक आपसी सहमति से लिया गया फैसला था। इसकी पुष्टि दोनों ने एक संयुक्त रूप से प्रेस रिलीज जारी करते हुए की थी। इसके बाद दोनों ने साथ में एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें अपने इस फैसले को लेकर काफी सारी बातें कही थीं। इसके बाद इन दिनों के इस अलगाव ने काफी चर्चाएं अपने नाम की।

अलगाव के लिए आमिर को ही दोषी ठहराया

कुछ लोगों को यह अलगाव बिल्कुल रास नहीं आया और उन्होंने इसके लिए आमिर खान को ही दोषी ठहराया। हालांकि इन सबके बावजूद भी आमिर खान और किरण राव अलगाव के बाद भी कई मौकों पर साथ दिखाई दिए। हाल ही में आमिर खान के एक नए वीडियो ने मीडिया का ध्यान अपनी और खींचा है।
दरअसल आमिर खान इस वीडियो में कियारा आडवाणी के साथ दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। और लोग अलग- अलग तरह से इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। दरअसल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कियारा के ईयररिंग में मास्क फंसा हुआ है। कियारा काफी मशक्कत करती हैं, लेकिन फिर भी मास्क नहीं निकाल पाता। कियारा को मुसीबत में देख कर मिस्टर परफेक्शनिस्ट उनके पास आते हैं और एक दम इत्मीनान से कियारा का मास्क निकालने में उनकी मदद करने की कोशिश करते हैं।हालांकि इसके बाद भी वे कियारा का मास्क नहीं निकल पाता। कियारा फिर खुद ही मास्क से आजादी पाने की कोशिशों में भीड़ जाती हैं और आखिरकार उनकी ये कोशिश रंग लाती है और मास्क निकल जाता है।

सोशल मीडिया यूजर ऐसे- ऐसे कर रहे कॉमेंट

जैसे ही कियारा और आमिर खान का वीडियो सोशल मीडिया पर सरक्यूलेट होने लगा तो लोग इस पर तरह तरह के कॉमेंट्स करने लगे। एक यूजर ने लिखा-‘शायद जल्द ही कियारा आमिर खान’, दूसरे यूजर ने लिखा कि दूसरा ब्याह रचाने की तो नहीं सोच रहे, एक और यूजर ने लिखा कि अब इससे निकाह पढ़ना है। अगर काम के बारे में बात करें तो कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फ़िल्म शेरशाह अमेजॉन प्राइम पर 12 अगस्त के दिन रिलीज हो चुकी है। यह फ़िल्म कारगिल के जाबांज ऑफिसर कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है। इस फ़िल्म में कैप्टन बत्रा की भूमिका में सिद्धार्थ मल्होत्रा तो उनकी प्रेमिका डिम्पल चीमा के रूप में कियारा आडवाणी नज़र आने वाली है।
इसके साथ ही कियारा आडवाणी ‘जुग जुग जियो’, ‘भूल भुलैया 2’ और ‘मिस्टर लेले’ में भी दिखने वाली हैं।

Share this:

Latest Updates