Dhanbad news : कोयलांचल के धनबाद जिले के हाउसिंग कॉलोनी क्षेत्र की रहनेवाली सुजाता बनर्जी विश्वास मॉडल की दुनिया में अपना सिक्का जमा जमा रही हैं। वर्तमान में वह स्वीडन के स्टॉकहोम में रह रही हैं। कोयलांचल के झरिया प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत आनेवाले डिगवाडीह स्थित कार्मेल स्कूल से प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करनेवाली सुजाता ने उच्च शिक्षा में बी.टेक और एमबीए वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी आॅफ टेक्नोलॉजी से की। माता छाया रानी बनर्जी और पिता अतीश चन्द्र बनर्जी की लाडली को अपने करियर का चुनाव करने में माता-पिता का भरपूर सहयोग मिलता रहा है। उनके पिता बीसीसीएल में महाप्रबंधक थे।
‘बचपन से ही मुझे फैशन की दुनिया से था लगाओ
सुजाता बनर्जी विश्वास कहती हैं, ‘बचपन से ही मुझे फैशन और सौन्दर्य की दुनिया बहुत आकर्षित करती रही है। अत:, स्वाभाविक रूप से मुझे इसी क्षेत्र का चुनाव करना था।’ आज इस मॉडलिंग की दुनिया में सबसे ज्यादा आपको किसका समर्थन मिल रहा है, के जवाब में वह कहती हैं, ‘मेरे पति और परिवार के लगभग सभी सदस्यों का।’
शादीशुदा होने के बाद भी मॉडलिंग को चुना
शादीशुदा महिला होने के बावजूद आपने मॉडलिंग के क्षेत्र को चुना। यह अपनेआप में एक बड़ी चुनौती है। फिर भी आपने यह जोखिम उठाया, क्या आपको डर नहीं लगा? इसके जवाब में सुजाता कहती हैं, ‘शादीशुदा महिला हूं, इसीलिए तो और डर नहीं लगा। मैं अपने परिवार को एक महत्त्वपूर्ण स्तम्भ मानती हूं, जो मेरा हर तरह से समर्थन करता है। मेरा परिवार हमेशा मेरे साथ खड़ा रहता है ; चाहे वह मेरे मॉडलिंग करियर की बात हो या फिर जीवन के अन्य क्षेत्रों की। मेरे पति, सास-ससुर और परिवार के अन्य सदस्य मेरे लिए प्रेरणास्रोत हैं। वे मुझे प्रोत्साहित करते हैं कि मैं अपने सपनों का पीछा करूं और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करूं।’ वह कहती हैं, ‘ मेरे परिवार के सहयोग और समर्थन के बिना मैं अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन नहीं बना पाती।’
सुजाता बनर्जी विश्वास ने कहा, ‘परिवार का प्यार और प्रोत्साहन ही मुझे आगे बढ़ने की शक्ति देता है। इसी शक्ति के जरिये मैं अपने सपनों को साकार करने के लिए पूरे आत्मविश्वास और दृढ़ता के साथ कदम आगे बढ़ा पा रही हूं।’