Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ऑनलाइन धमाल, ऑफ लाइन बवाल का दूसरा नाम है तारक मेहता का उल्टा चश्मा

ऑनलाइन धमाल, ऑफ लाइन बवाल का दूसरा नाम है तारक मेहता का उल्टा चश्मा

Share this:

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah is another name for online drama and off-line uproar, Tv show, Entertainment news, Bollywood update, B town, Bollywood news, Mumbai news, Bollywood actor, Bollywood actress, upcoming new film : टेलीविजन धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा ऑन स्क्रीन जितना धमाल मचाता है, ऑफ स्क्रीन ये शो उतना ही विवादों में रहता है। शो में मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री काफी समय से चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने शो के मेकर असित कुमार मोदी पर बकाया न चुकाने और यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस मामले में एक्ट्रेस की जीत हुई और कोर्ट ने असित मोदी को बकाया रकम के साथ पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश सुनाया। अब बतौर एक्ट्रेस असित मोदी ने मुआवजा देने से इन्कार कर दिया है। उनका कहना है कि वह अभी घाटे में चल रहे हैं और उनके पास पैसे नहीं है।

केस जीतकर भी हारी-हारी सी है जेनिफर

जेनिफर ने कहा कि वह यह केस जीतकर भी खुश नहीं हैं। सुनवाई के दौरान दो बार मेरी असित मोदी से मुलाकात हुई और वह समिति के सदस्यों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे। समिति से असित ने कहा कि वह मेरी परवाह अपनी फैमिली की तरह करते हैं। उन्होंने इस दौरान मालव राजदा और शैलेश लोढ़ा का नाम लेते हुए कहा कि क्या मैं उनसे प्रभावित हूं, जो ये सब कर रही हूं। जेनिफर ने कहा कि मुवाअजा चुकाने का आदेश मिला है। कुल 25-30 लाख रुपये हो रहे हैं। अतिरिक्त पांच लाख मोदी पर मुझे शोषित करने के लिए लगाए गए हैं। 

सेक्सुअली हैरेस के बावजूद असित को नहीं हुई सजा

जेनिफर के अनुसार फैसला 15 फरवरी को ही आ गया था, लेकिन मुझे मीडिया में शेयर करने से मना किया गया था। लेकिन मुझे लगता है औरत की इज्जत सबसे ज्यादा मायने रखती है। 40 दिन हो गए हैं, लेकिन मुझे मेरा पैसा नहीं मिला है जो मैंने मेहनत करके कमाए थे। मुझे सेक्शुअली हैरेस करने के बावजूद असित मोदी को कोई सजा नहीं हुई। तीनों आरोपियों को सजा भी नहीं हुई, सोहेल और जतिन के लिए कोई फैसला नहीं आया। फैसले ने ये साफ कर दिया कि मैं चीप पब्लिसिटी नहीं कर रही थी, मुझे खुशी हुई कि सेक्सुअली हैरेसमेंट सही साबित हुआ, मगर मुझे लगता है कि मुझे पूरा इंसाफ नहीं मिला।

Share this: