Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 10:36 AM

जिस एक्टर की शादी में 11 साल की लड़की गेस्ट बनकर पहुंची, वह उनकी दूसरी पत्नी बनी

जिस एक्टर की शादी में 11 साल की लड़की गेस्ट बनकर पहुंची, वह उनकी दूसरी पत्नी बनी

Share this:

Bollywood news : फ़िल्म इंडस्ट्री में शादी, ब्रेकअप और फिर प्यार अब आम बात है। वे सितारे जो कभी प्यार के कसीदे पढ़ते थे, आज अलग हैं और लोग जिन्हें बेमेल जोड़ी समझते थे, उन्होंने एक-दूजे के लिए न सिर्फ धर्म की दीवार लांघी, बल्कि अपना करियर भी दांव पर लगा दिया। एक बॉलीवुड एक्टर की शादी में जो 11 साल की लड़की गेस्ट बनकर पहुंची थीं, वह आज उनकी दूसरी पत्नी हैं।

करियर ही खत्म हो जाएगा न जान तो नहीं चली जाएगी

सैफ अली खान से शादी का फैसला लेते वक्त करीना कपूर ने किसी की बात पर ध्यान नहीं दिया था। एक इंटरव्यू में करीना ने बताया था कि लोग कह रहे थे कि सैफ से शादी मत करना, वरना करियर खत्म हो जाएगा। एक्ट्रेस ने तब जवाब दिया था कि करियर ही खत्म हो जाएगा न जान तो नहीं चली जाएगी?

न उम्र की सीमा रही, न ही धर्म का बंधन, पांच साल लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद की शादी 

करीना कपूर और सैफ अली खान के रिश्ते के आगे उम्र का फासला और धर्म कभी आड़े नहीं आया। वे बॉलीवुड के सबसे सफल जोड़ों में से एक हैं। सैफ अली खान की करीना से दूसरी शादी है। करीना से रिलेशनशिप में आने से पहले सैफ अली खान की शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह से हुई थी। ‘न्यूज फास्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अपनी पहली शादी में करीना कपूर को बेटी कहा था, इसलिए जब दोनों ने 2012 में शादी की तो सैफ काफी ट्रोल हुए सैफ और करीना के फिलहाल दो बेटे हैं। सैफ करीना से 10 साल बड़े हैं। कपल ने 5 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी की थी।

सैफ अली के हाथ से गायब हुआ करीना का टैटू

बीते दिनों आशंका जताई गई थी कि सैफ अली खान और करीना कपूर के रिश्ते में दरार आ गई है. इन अफवाहों से काफी हंगामा मचा था. सैफ अली खान के हाथ से करीना का टैटू गायब मिला, तो लोगों की आशंकाओं को बल मिलने लगा था, लेकिन हकीकत में उनके बीच सबकुछ ठीक है. 

2013 में सेमी हिट रही फिल्म ‘रेस 2, फिर नौ फ्लॉप फिल्मों की झड़ी

करीना से शादी करने के बाद सैफ अली खान की जिंदगी काफी बदल गई। एक्टर की साल 2013 में आई फिल्म ‘रेस 2’ सेमी हिट रही, जिसके बाद उन्होंने सात सालों में बैक-टू-बैक नौ फ्लॉप फिल्में दीं, जिनमें ‘रंगून’, ‘फैंटम’, ‘कालाकांडी’, ‘लाल कप्तान’ जैसी चर्चित फिल्में भी शामिल हैं। हालांकि, इससे उनके स्टारडम पर कोई फर्क नहीं पड़ा। लोगों ने उनके अभिनय को पसंद किया। 53 साल के सैफ ने ‘तान्हा जी: दि अनसंग वॉरियर’ में खलनायक के रोल में सबका दिल जीत लिया था. वे आखिरी बार ‘आदिपुरुष’ में नजर आए थे।

Share this:

Latest Updates