Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 4:22 AM

मशहूर टीवी शो झलक दिखला जा के दसवें संस्करण में धमाल मचाएंगी छोटे पर्दे की खूबसूरत बाला निया शर्मा

मशहूर टीवी शो झलक दिखला जा के दसवें संस्करण में धमाल मचाएंगी छोटे पर्दे की खूबसूरत बाला निया शर्मा

Share this:

छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय डांस रिएलिटी शो माने जाने वाला ‘झलक दिखला जा’ का 10वां सीजन जल्द प्रसारित होने वाला है। इसे लेकर डांस के दीवानों में भारी उत्साह है। वे इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस शो की खास बात यह है कि इस बार भारतीय टेलीविजन जगत की खूबसूरत व बोल्ड बाला निया शर्मा अपनी खूबसूरती और डांस का जलवा बिखेरते दिखाई देंगी। निया शर्मा के साथ- साथ इस शो मे मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान और अन्य कुछ जाने-पहचाने चेहरे शिरकत करते नजर आने वाले हैं। 

माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और करण जोहार होंगे जज

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हिना खान और निया शर्मा उन कुछ सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हो हैं, जिन्हें मेकर्स ने सबसे पहले एप्रोच किया। हिना के साथ अभी भी बातचीत फाइनल दौर में है तो निया की इस शो के लिए एंट्री पक्की हो चुकी है। झलक दिखला जा’ शो के लिए निर्णायकों के नाम पर भी अंतिम फैसला हो चुका है। इस बार माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और करण जौहर न्निर्णायकों की सीट पर विराजमान होंगे। आशा जताई जा रही है कि हर बार की तरह इस बार भी यह शो सुपर डुपर हिट होगा।

छोटे पर्दे पर धमाल मचाती रहीं हैं निया शर्मा

अपनी बोल्डनेस, बेबाकी और दिलकश अंदाज के लिए मशहूर रही निया शर्मा की कुछ प्रमुख धारावाहिकों में एक हजारों में मेरी बहना है, इस प्यार को क्या नाम दूं, ये रिश्ता क्या कहलाता है, जमाई राजा, नागिन 3, नागिन 5 आदि हैं। निया ने 2020 में कलर्स टीवी के रियलिटी शो फेयर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया’ का खिताब भी जीता है। कुल मिलाकर निया शर्मा छोटे पर्दे पर कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह इस प्लेटफार्म पर हमेशा से धमाल मचाती रहीं हैं।

Share this:

Latest Updates