Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अरसे बाद कमबैक कर रहीं मशहूर हीरोइन मुमताज, लाहौर के फेमस रेड लाइट एरिया हीरामंडी की तीन वेश्याओं पर आधारित वेब सीरीज में आएंगी नजर

अरसे बाद कमबैक कर रहीं मशहूर हीरोइन मुमताज, लाहौर के फेमस रेड लाइट एरिया हीरामंडी की तीन वेश्याओं पर आधारित वेब सीरीज में आएंगी नजर

Share this:

अपने जमाने की खूबसूरत और फेमस अभिनेत्री मुमताज लंबे अरसे बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। मुमताज फ़िल्ममेकर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करेंगी। इतना ही नहीं उनके साथ नेपाली ब्यूटी मनीषा कोइराला भी बड़े दिनों के बाद अपने अभिनव का जोहर दिखाएंगी। बता दें कि यह वेब सीरीज लाहौर के फेमस रेड लाइट एरिया हीरामंडी की तीन     वेश्याओं पर आधारित है।

बॉलीवुड की मेगास्टार सोनाक्षी की एंट्री तय

मल्टीस्टारर वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ नेटफ़्लिक्स पर रिलीज होगी। इस वेब सीरीज के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पहले ही ऑफ़िशियली साइन की जा चुकी हैं। अब इसमें अपने दौर की फेमस व खूबसूरत अभिनेत्रियां मुमताज और मनीषा की भी एंट्री कन्फर्म हो गई हैं। बताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली मुमताज को इस सीरीज में काम करने के लिए काफी समय से मनाने में लगे थे। अंततः मुमताज ने इसके लिए हामी भर दी है। खबर यह भी है कि संजय मुमताज की भूमिका को सबसे ज्यादा अहमियत देते हुए उनकी वापसी को सफल बनाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।

नेपाली ब्यूटी मनीषा कोइराला भी बिखेरेंगी जलवा

वहीं मनीषा कोइराला ने भी इस सीरीज के लिए हामी भर दी है। मनीषा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुमताज और भंसाली के साथ फ़ोटो भी शेयर किया है। इसमें उन्होंने मुमताज के साथ काम करने पर खुशी जाहिर की है। मनीषा ने तस्वीर शेयर कर लिखा, “लेजेंड्स के साथ, मुझे ऐसे कमाल के क्रिएटिव लोगों के साथ रहना बहुत पसंद है । मेरा चेहरा मेरी खुशी बयां कर रहा है ।”

एक-एक घंटे के सात एपिसोड होंगे

‘हीरा मंडी’ वेब सीरीज की बात करें तो इसकी कहानी लाहौर के फेमस रेड लाइट एरिया हीरामंडी की तीन वेश्याओं पर आधारित होगी। जिनकी किस्मत एक-दूसरे के साथ जुड़ती चली जाती है, लेकिन उन्हें इस बात का अहसास तक नहीं हो पाता। इस सीरीज के पहले सीजन में एक-एक घंटे के सात एपिसोड होंगे। इसी वर्ष यानी 2022 में इसका दूसरा सीजन भी रिलीज किया जाएगा। भंसाली इसका पहला, दूसरा और आखिरी एपिसोड खुद डायरेक्ट करेंगे, जबकि इसके बाद के एपिसोड विभु पुरी डायरेक्ट करेंग, भंसाली उन्हें सिर्फ सुपरवाइज करेंगे।

Share this: