Bollywood news : बॉलीवुड की दुनिया में अभिनेत्रियों के इतिहास पर नजर डालें तो पता चलता है कि फिल्मों की चकाचौंध भरी दुनिया में कई हसीनाएं ऐसी हुई हैं, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से खास पहचान बना ली। लेकिन, भविष्य में उनका जलवा इस प्रकार कायम नहीं रह सका। विजयता पंडित भी ऐसी ही एक्ट्रेस के रूप में याद की जाती हैं। विजयता ने अपने करियर का आगाज 80 के दशक की शुरुआत में किया था। कभी वे अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से चर्चा में रहीं, लेकिन अब वे बॉलीवुड के लिए गुमनाम हैं।
मुंबई में ही हुआ था जन्म
विजयता 25 अगस्त को 57 साल की हो चुकी हैं। विजयता का जन्म 25 अगस्त 1967 को ‘मायानगरी‘ मुंबई में हुआ था। महज 14 साल की छोटी उम्र में विजयता ने बॉलीवुड में अपने कदम रख दिए थे। उनकी पहली फिल्म थी ‘लव स्टोरी‘ जो कि साल 1981 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने एक्टर कुमार गौरव के साथ काम किया था। दोनों की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। लव स्टोरी की सक्सेस के बाद विजयता ‘जीते हैं शान से’, ‘दीवाना तेरे नाम का‘, मोहब्बत‘ और ‘कार थीफ’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। विजयता अपनी फिल्म ‘कार थीफ’ के डायरेक्टर समीर मल्कान पर ही दिल हार बैठी थीं। बाद में दोनों ने शादी कर ली। जल्द ही विजयता और समीर का तलाक हो गया था।
अब संभाल रहीं अपना घर
समीर मल्कान से अलग होने के बाद विजयता पंडित ने साल 1990 में म्यूजिक कंपोजर आदेश श्रीवास्तव से दूसरी शादी की थी। शादी के बाद दोनों दो बेटों के पैरेंट्स बने। आदेश अब इस दुनिया में नहीं हैं। साल 2015 में कैंसर के चलते उनका निधन हो गया था। उन्होंने एक करोड़ रुपये में अपनी लग्जरी कार बेच दी थी, ताकि लंदन, यूएस और कनाडा जाकर इलाज करा सकें। बाद में मैंने भी अपनी कार बेच दी थी जो उन्होंने मुझे बर्थडे पर गिफ्ट की थी। ‘बता दें कि विजयता सालों से फिल्मी दुनिया से दूर हैं और वे अब अपना घर परिवार संभाल रही हैं।