Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 2:40 AM

Tu Chand Hau Ae Gori Ho का टीजर जारी: उत्तम राज और अवनीश बाबू की भोजपुरी में अलग पहल 

Tu Chand Hau Ae Gori Ho का टीजर जारी: उत्तम राज और अवनीश बाबू की भोजपुरी में अलग पहल 

Share this:

Bhojpuri Film News: बिहार के औरंगाबाद जिले के एक छोटे से गांव खडीहा के निवासी उत्तम राज (Uttam Raj) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एंटरटेनमेंट की दुनिया में अब तक कई फिल्मों और शॉट्स वीडियो में वह अपनी कला का लोहा मनवा चुके हैं। यही कारण है कि उनकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हम बात कर रहे हैं उनके नए वीडियो एल्बम तू चांद हऊ ये गोरी हो (Tu Chand Hau Ae Gori) की। इस वीडियो एल्बम को देखने और सुनने के बाद आपका दिल बाग-बाग हो उठेगा। लगभग 3 मिनट के इस गाने में कलाकारों की जुगलबंदी देखते ही बन रही है। इस गाने का फिल्मांकन भी बहुत शानदार है। आज के दौर में लोग ज्यादा व्यू पाने के लिए गानों में फुहड़ता परोसने से बाज नहीं आते। लेकिन इस गाने में आपको फुहड़ता कहीं देखने को नहीं मिलेगी। 

उत्तम राज और प्रीति हैं मुख्य कलाकार 

वीडियो एल्बम तू चांद हऊ ये गोरी हो में मुख्य कलाकार की भूमिका उत्तम राज, प्रीति और हर्षवर्धन राजपूत निभा रहे हैं। इन तीनों कलाकारों ने अपने अभिनय की बदौलत इस गाने को और मजेदार बना दिया है। इस गाने का फिल्मांकन दिल्ली और उत्तर प्रदेश के नोएडा में किया गया है। इस गाने को सिंगर अवनीश बाबू (Awanish Babu)  ने अपनी आवाज दी है। इसके गीतकार साईं प्रकाश हैं। इस वीडियो एल्बम के संगीतकार चमन सिंह हैं। इस गाने को फिल्माया है, कैमरामैन हिमांशु राज और प्रभात ने। इसके कोरियोग्राफर विकी रॉक और अभिमन्यु आर्या हैं। यह गाना हर्षवर्धन राजपूत के निर्देशन में बना है। इस गाने का वीडियो जिस कंपनी की ओर से जारी किया जाएगा उसका नाम पैंथलासा म्यूजिक (Panthalassa Music) है।

दर्शकों का मिलेगा इस गाने को भरपूर प्यार : उत्तम राज

Samacharsamrat.com से बातचीत करते हुए इस वीडियो एल्बम के मुख्य कलाकार उत्तम राज ने बताया कि दर्शकों को यह गाना बहुत पसंद आएगा। कई दिनों की मेहनत के बाद यह वीडियो एल्बम बना है। कलाकारों ने इसके लिए कुछ अलग ट्रेंड सेट करने की कोशिश की है। एल्बम में बारिक से बारिक चीजों का भी ख्याल रखा गया है। उत्तम राज ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की दर्शक इस गाने को पूरा प्यार देंगे।

Song Details: Tu Chand Hau Ae Gori Ho (तू चांद हउ ये गोरी हो)

Song Credit
Song NameTu Chand Hau Ae Gori Ho
SingerAwanish Babu
FeaturingUttam Raj, Preeti, Harshvardhan Rajput
LyricsSai Prakash
MusicChanam Singh
Edit/GradeHimanshu Filmz
Hair/ MakeupAnu CHaudhari
Digital PartnerPanthalassa Digital Media Pvt. Ltd.

Share this:

Latest Updates