Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 2:03 PM

uncovered the secret : इन कारणों से मुसीबत में फंस जाती हैं ट्विंकल खन्ना, अभिनेत्री ने पोस्ट शेयर कर किया खुलासा

uncovered the secret : इन कारणों से मुसीबत में फंस जाती हैं ट्विंकल खन्ना, अभिनेत्री ने पोस्ट शेयर कर किया खुलासा

Share this:

Entertainment news, Bollywood update, B town, Bollywood news, Mumbai news, Bollywood actor, Bollywood actress Twinkle Khanna, upcoming new film : फिल्म अभिनेत्री और अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भले ही लम्बे समय से अभिनय जगत से दूरी बनाई हुई है, पर वह सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस हमेशा ही जुड़ी रहती है। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए उस वजह का खुलासा किया है, जिसकी वजह से वह मुसीबत में फंस जाती है। ट्विंकल ने लिखा है कि वे कहते हैं कि दो बार मापें और एक बार काटें। मैं ऐसा तब करती हूं जब मैं लिख रही होती हूं लेकिन मैं चाहती हूं कि जब मैं बोलूं, तो मैं इसे कर सकूं। हमेशा की तरह फिर मुसीबत में…. सोच समजकर ना बोलने की बीमारी के कारण कई बार मुसीबत में फंसी हूं, जोकि बेहद शर्मनाक है!’ इसके साथ ही ट्विंकल ने हैशटैग फुटइनदमाउथ भी लगाया है!

सोशल मीडिया यूजर्स खूब दे रहे प्रतिक्रिया

ट्विंकल के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीमारी से पीड़ित होना दिखावा करने से बेहतर है।’ एक ने लिखा – ‘ हां आपने ऐसा बहुत बार किया है, पर भूल जाइए।’ ट्विंकल खन्ना ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1995 में आई फिल्म बरसात से बतौर अभिनेत्री की थी।फिल्म में ट्विंकल के अभिनय को काफी पसंद किया गया। इसके बाद ट्विंकल को एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।

बड़े कलाकारों के साथ कर चुकी है फिल्मों में काम

पर्दे पर मासूमियत से भरी उनकी अदायगी ने हर किसी का दिल जीत लिया। ट्विंकल ने बॉलीवुड में उस दौर के सुपरस्टार शाहरुख़ खान, आमिर खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और गोविंदा जैसे सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर की। इसके बावजूद उन्होंने बहुत कम समय में अभिनय जगत को अलविदा कह दिया। साल 2001 में उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार से शादी कर ली और अभिनय जगत से दूरी बना ली। ट्विंकल खन्ना इन दिनों लेखन कार्य में सक्रिय हैं।उन्होंने द लीजेंड ऑफ़ लक्ष्मी प्रसाद, पायजामा आर फॉरगिविंग जैसी किताबे लिखी हैं।

Share this:

Latest Updates