Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 1:30 AM

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल के साथ फिल्म  करेंगे विनोद यादव, फरिश्ता की शूटिंग में दोनों अभिनेता साथ नजर आए

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल के साथ फिल्म  करेंगे विनोद यादव, फरिश्ता की शूटिंग में दोनों अभिनेता साथ नजर आए

Share this:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रही फिल्म फरिश्ता की शूटिंग पर खेसारी लाल और अभिनेता विनोद यादव एक साथ नजर आए। परिवार के साथ बैठे खेसारी लाल और विनोद यादव एक साथ किसी फिल्म में दिखने वाले हैं। अब यह फिल्म कौनसी होगी इसे लेकर फिल्मी जगत में उत्सुकता है।

एक तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही

भोजपुरी इंडस्ट्री के हिट मशीन खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी लाल बाबू पंडित निर्देशित यूनिक भोजपुरी फिल्म ‘फरिश्ता’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में चल रही है। इसी बीच फरिश्ता के सेट से एक तस्वीर सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। इसमें भोजपुरी इंडस्ट्री के राइजिंग स्टार विनोद यादव अपने परिवार के साथ खेसारी लाल यादव बैठे नजर रहे हैं। इसमें विनोद यादव, पति साक्षी यादव, बेटा अन्नी और विनोद यादव के बॉडीगार्ड सहित उनकी पूरी टीम नजर आ रही है। इस तस्वीर से कयास लगाए जा रहे हैं कि विनोद यादव और खेसारी लाल यादव क्या एक साथ कोई फिल्म करने जा रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि विनोद और खेसारी की जोड़ी किस फ़िल्म में साथ नजर आती है।

नेता विनोद यादव की दो फिल्में बनकर तैयार

गौरतलब है कि अभिनेता विनोद यादव दो फिल्में तैयार हैं। इसमें एक अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर आनंद डी. घटराज की ‘बल और बलिदान’ है, वहीं दूसरी निर्देशक इकबाल बक्श की ‘कर्मपुत्र’ है। दोनों ही फिल्मों की पटकथा मजबूत है। एक फिल्म में जहां बल के साथ बलिदान की भावना दिखती है वहीं कर्म के बल पर बना कर्मपुत्र की कहानी है। निर्देशक घटराज की बल और बलिदान को हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से यू/अ का प्रमाणपत्र प्राप्त हो गया है। दोनों ही फिल्मों को जल्द ही पूरे भारत में एक साथ रिलीज किया जाएगा। विनोद बॉलीवुड फिल्म और एक बॉलीवुड वेबसीरीज में नजर आने वाले हैं। जून माह से अभिनेता की आगामी चार फिल्मों का मुहूर्त और शूटिंग शुरू होने वाली है।

Share this:

Latest Updates