Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 2:52 AM

Web series : किन्नर बनेंगी बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन, सबके सामने आया शुरुआती लुक

Web series : किन्नर बनेंगी बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन, सबके सामने आया शुरुआती लुक

Share this:

IMG 20221007 153628
सुष्मिता सेन का नया लुक।

Bollywood news : बॉलीवुड की चर्चित और खूबसूरत अभिनेत्री सुष्मिता सेन जल्द ही एक वेब सीरीज में किन्नर का रोल निभाती नजर आयेंगी। वैसे इस वेब सीरीज का नाम क्या होगा यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। परंतु अभिनेत्री सुष्मिता ने गुरुवार को इस वेब सीरीज से अपने लुक को रिवील किया है। उन्होंने इस वेब सीरीज में अपने शुरुआती लुक को सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा-‘ताली बजाऊंगी नहीं! बजवाउंगी!’

ट्रांसजेंडर गौरी सावंत का रोल करेंगी सुष्मिता

IMG 20221007 154736
सुष्मिता सेन।

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फोटो में सुष्मिता सेन ग्रीन कलर की साड़ी पहने हैं। वह माथे पर बड़ी आकार की बिंदी, गले में माला, हाथो में एक -एक चूड़ी और घड़ी पहने वह एक दमदार लुक में दिख रही हैं। आपको बता दें कि अभिनेत्री सुष्मिता अपने आने वाली वेब सीरीज में जानी मानी ट्रांसजेंडर गौरी सावंत का रोल निभाने वाली हैं। गौरी सावंत ने न केवल ट्रांसजेंडरों के हक की लड़ाई लड़ी है,बल्कि उन्हें समाज में मान सम्मान दिलाने के लिए बहुत संघर्ष किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुष्मिता सेन की इस वेब सीरीज में गौरी और उनकी गोद ली बच्ची के रिश्ते को विस्तार से दिखाया जाएगा।

Share this:

Latest Updates