– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

कभी देखा- सुना है ऐसा : हजारीबाग में मालिक की मौत पर रोने लगा बछड़ा, चिता की परिक्रमा कर अंतिम संस्कार में हुआ शामिल

IMG 20220911 042717

Share this:

HAZARIBAGH REAL NEWS : झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत चैथी गांव में एक बछड़ा अपने मालिक की मौत पर श्मशान घाट पहुंच कर रोया ही नहीं, बल्कि चिता पर रखे शव की अन्य लोगों के साथ परिक्रमा की। बाद में उसने अपने मालिक के शव को चूमा भी। बछड़ा तब तक वहां से नहीं हटा, जब तक पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन नहीं हो गया। बछड़े को शव के पास आकर रोता देख लोगों ने पहले इसे हल्के में लिया और फिर डंडे से मारकर भगाने की कोशिश की। लैटिन उनकी आंखें तब फटी की फटी रह गईं, जब बछड़ा बार-बार शव के पास जाने का प्रयास करने लगा, तब बड़े बुजुर्गों  के कहने पर जब उसे शव के पास जाने दिया गया तो उसने शव को चूमा और फिर रंभाने लगा। यह दृश्य देखकर हर एक की आंखें नम हो गई और उसे लोगों ने मृतक मेवालाल का पुत्र की संज्ञा देकर दाह संस्कार में शामिल भी कराया। पूरी घटना लोगों ने अपने कैमरे में कैद की और इंटरनेट मीडिया पर यह वायरल भी होता रहा। बता दें कि श्मशान घाट पर पहुंचे लोगों को बछड़े के बारे में जानकारी हुई तो फिर उसे लोगों ने स्नान कराया। शांतिपूर्वक स्नान के बाद बछड़ा दाह संस्कार में शामिल हुआ और फिर वह परिक्रमा के लिए चला गया।

तीन माह पूर्व बेच दिया था बछड़ा 

लोगों ने बताया कि मेवालाल का निधन शनिवार की सुबह हो गया था, उनके भाई भतीजे ने भव्य तरीके से उसकी अंतिम यात्रा निकाली। गाजे-बाजे के साथ वे श्मशान घाट पहुंचे थे। बताया कि मेवालाल ने एक गाय पाल रखी थी, उससे वह बछड़ा हुआ था। बछड़े को वह बहुत प्यार करते थे, परंतु पैसे की तंगी के कारण तीन माह पूर्व उसे बगल के गांव पिपरा में बेच दिया था। 

इस घटना से दंग हैं गांव के लोग

 लोग इसे चमत्कार बता रहे थे, बताया कि यह कैसे संभव है कि जिसे तीन माह पूर्व दूसरे गांव में बेच दिया गया हो। उसे अपने मालिक की मौत हो जाने की जानकारी मिल जाए और वह उसे देखने श्मशान घाट आ जाए, यह अपने आप में अकल्पनीय है। परंतु यह घटना दर्जनों लोगों के सामने हुई और लोग इसे ईश्वर की कृपा और पुत्र के रूप में बछड़ा का आगमन बता रहे थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates