Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

पहले गोद में रखा सिर, फिर सहलाते हुए सुलाया…

पहले गोद में रखा सिर, फिर सहलाते हुए सुलाया…

Share this:

कुछ इस तरह फ्लाइट में अनजान महिला ने दादी की भांति रखा छोटी बच्ची का ध्यान

New Delhi news : फ्लाइट के लम्बे सफर में छोटे बच्चों को एक सीट पर बैठा कर रखना मुश्किल होता है। उन्हें बैठने और सोने के लिए खुली जगह चाहिए होती है, जिसकी वजह से फ्लाइट के अन्य यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बहुत से लोग फ्लाइट में बच्चों की बगल में बैठने से परहेज भी करते हैं। सिर्फ अन्य यात्रियों को ही नहीं, बल्कि बच्चों के पेरेंट्स को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, सभी यात्रियों को उनकी बगल में बच्चों के बैठने से परेशानी नहीं होती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह घटनाक्रम

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो ट्रान्साटलांटिक उड़ान है, जिसमें एक छोटी बच्ची एक बुजुर्ग इटालियन महिला की गोद में सोती नजर आ रही है। बुजुर्ग महिला भी बड़े प्यार से उस छोटी बच्ची को सहलाती नजर आ रही है। यह वीडियो बच्ची की मम्मी निकोला ने अपने टिकटॉक पर शेयर किया है। इस वीडियो में, निकोला ने अपनी बेटी लिली के साथ रवांडा से कनाडा तक के सफर का उल्लेख किया है।

यात्रा की वजह से उनकी बेटी थक गयी थी

निकोला ने बताया कि यात्रा की वजह से उनकी बेटी लिली थक गयी थी। थकान की वजह से उसने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से आस-पास के परेशान हो गये। फिर बगल में बैठी बुजुर्ग महिला ने लिली को सिर रखने के लिए अपने पैर दिये। फिर महिला ने सहलाते हुए लिली को सुला दिया। सोशल मीडिया यूजर्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। लोग बुजुर्ग महिला की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Share this:

Latest Updates