Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

यूपी के श्रावस्ती जिले में सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच की मौत

यूपी के श्रावस्ती जिले में सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच की मौत

Share this:

Sravasti News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के हरबंसपुर के पास सोमवार को मिक्सचर मशीन से जुड़े ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने मृतकों की पहचान के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है।

पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि हरबंसपुर गांव के पास मिक्सचर मशीन से जुड़े ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गयी। इस हादसे में बाइक पर सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी और एक बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक महिला इस हादसे में घायल हुई है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान बहराइच के रिसिया क्षेत्र के मंगलपुरवा गांव का रहनेवाला विजय कुमार वर्मा (32), बहन मंगलवती (40) भांजी नीतू, ज्ञानवती और विजय की एक साल की बेटी मधू के रूप में हुई है। पत्नी सुनीता की हालत गम्भीर है। घटना की जानकारी मिलने पर डीएम और एसपी ने हॉस्पिटल पहुंचे और घायल महिला का हाल जाना तथा स्थिति का जायजा लिया।

Share this:

Latest Updates