Ranchi News: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया है कि 45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव हेतु गुरुवार को एक अभ्यर्थी द्वारा 2 सेट में नामांकन पत्र भरे गये हैं।
उम्मीदवारों द्वारा उप चुनाव में भाग लेने के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर है, वहीं उम्मीदवारों द्वारा भरे गये नामंकन प्रपत्र की स्क्रुटनी 22 अक्टूबर को की जायेगी। स्क्रुटनी के उपरान्त उम्मीदवारों द्वारा अभ्यर्थिताएं वापस लेने की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर है।



