– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

खुशखबरी : धनबाद से भुनेश्वर के बीच सितंबर के अंतिम सप्ताह से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जान लें क्या है रूट

IMG 20220821 214011

Share this:

Indian railway news Dhanbad- Bhuvneshwar new special train from September last : झारखंड के धनबाद जंक्शन से रेल यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक जरूरी और अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे की ओर से धनबाद और भुवनेश्वर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है। स्पेशल ट्रेन के परिचालन होने से यात्रा करने वाले हजारों लोगों को राहत मिलेगी। यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को देखते हुए स्पेशल ट्रेन को भुवनेश्वर और धनबाद के बीच सितंबर 2022 के अंतिम सप्ताह तक चलाने का फैसला किया गया है।

किस दिन चलेगी यह स्पेशल ट्रेन

02832 भुवनेश्वर से धनबाद स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 23.08.2022 से 27.09.2022 तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को रात 8 बजकर 25 मिनट पर खुलेगी। वहीं वापसी के लिए धनबाद से भुवनेश्वर 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल एक्सप्रेस 24 अगस्त से 28 सितंबर तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को शाम 4 बजे से खुलेगी। 

जनरल, स्लीपर व एसी कोच के साथ चलेगी यह ट्रेन 

धनबाद- भुवनेश्वर के बीच चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन गरीब रथ के रास्ते चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी कोच होंगे। बताते चलें कि इस स्पेशल ट्रेन में जनरल की चार बोगी, स्लीपर की आठ, थर्ड एसी के तीन और सेकंड एसी की चार बोगी होगी। रेलवे के अनुसार इस स्पेशल ट्रेन को फिलहाल सितंबर के आखिरी सप्ताह से चलनी शुरू हो जाएगी। संभावना है कि यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो आने वाले दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ में भी इस स्पेशल ट्रेन को चलाया जाये। 

स्पेशल ट्रेन का यह होगा रूट

धनबाद और भुवनेश्वर के बीच चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन कटक, ढेंकनाल, तालचेर रोड, अंगुल, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी और बोकारो स्टील सिटी से होकर गुजरेगी। इन स्थानों पर ट्रेन का ठहराव भी होगा। यह ट्रेन धनबाद से सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी, जबकि भुवनेश्वर से मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को खुलेगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates