– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Hariyana : आईटीबीपी को मिले 8 लड़ाकू पिल्ले, जूली ने दिया इन पिल्लों को जन्म

IMG 20220225 WA0005

Share this:

आईटीबीपी का खोजी कुत्तों का दल 8 ‘मेलिनोइस K-9’ पिल्लों के जन्म के बाद अब और अधिक मजबूत हो गया है। आईटीबीपी के अनुसार K-9 फाइटर मोम जूली ने हरियाणा में पंचकुला के पास आईटीबीपी बीटीसी भानु में एनटीसीडी (नेशनल ट्रेनिंग सेंटर फॉर डॉग्स) में K9s (NAK) प्रोजेक्ट के लिए नेशनल ऑग्मेंटेशन में 8 फाइटर पिल्लों को जन्म दिया। आईटीबीपी इन्हें पैदल गश्त और आतंकवादी-रोधी अभियानों के लिये प्रशिक्षित कर सकती है।

देश की सुरक्षा में निभाते हैं अहम भूमिका

आईटीबीपी अधिकारी के अनुसार मालिंस नायक K9 जूली नाटो बलों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली नस्ल की है। ये कुत्ते आईटीबीपी के जवानों के साथ बेहतर तालमेल बिठाकर चौकसी करते हैं और देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं। आईटीबीपी सर्वश्रेष्ठ कुत्तों को विशेष वार्षिक पदक भी प्रदान करती है।

इनकी यह है खासियत

बता दें कि मलिनोइस एक छोटा जर्मन शेफर्ड डाग जैसा दिखाई देता है। इसकी ऊंचाई 24 इंच व इसका वजन 55 से 60 पाउंड (24-27 किलोग्राम) होता है। इसके पैर एकदम सीधे होते हैं। मैलिनोइस एक मजबूत कुत्ता है, जो खराब मौसम में भी अच्छे से अपना काम कर सकता है और हर तरह के काम के अनुकूल देखा जाता है। यह एक बेहतर रक्षक कुत्ता भी है, इसमें सबसे ज्यादा बुद्धि देखी जाती है और यह जर्मन शेफर्ड से भी उर्जावान होते हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates