Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 12:59 PM

चेहरे पर लगायें घी, रहेंगे जवान, चमकती रहेगी त्वचा

चेहरे पर लगायें घी, रहेंगे जवान, चमकती रहेगी त्वचा

Share this:

Apply ghee on the face, you will remain young, your skin will remain glowing!, Health tips, health alert, home remedy : रात में चेहरे पर घी लगायें। ऐसा करने से त्वचा सम्बन्धी कई गम्भीर समस्याओं में लाभ मिलता है। चेहरे पर घी लगाने से रिंकल्स और फाइन लाइन्स की समस्याएं कम होती हैं और चेहरे का ग्लो भी बढ़ता है। वैसे तो घी खाने के फायदे हम सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घी हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। दरअसल, घी में वॉटर कंटेंट पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। घी को त्वचा पर लगाने से हमारी त्वचा हाइड्रेटेड रहती है और उसे भरपूर पोषण मिलता है। हालांकि, त्वचा पर घी लगाने के अपने फायदे होते हैं। लेकिन अगर आप इसका गलत तरीके से उपयोग करते हैं, तो आपको कई समस्याएं हो सकती हैं। आइए, आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं। 

 हाइजीन के साथ सेहत भी रहेगी बेहतर 

चेहरे पर घी लगाने के कई फायदे होते हैं। घी में विटामिन ए, विटामिन सी जैसे कई विटामिन्स पाये जाते हैं। घी के सेवन से हमारी स्किन का ग्लो बढ़ता है और एंटी-एजिंग में भी घी फायदेमंद होता है। घी में एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो हमारी त्वचा का निखार लाने में मदद करता है। चेहरे पर खुजली, होंठ फटना और इचिंग जैसी परेशानियों में भी अच्छा माना जाता है। घी में मौजूद एंटी-एजिंग हमारे फेस पर उम्र के कारण आनेवाले प्रभावों को कम करता है। लेकिन, घी का फेस पर सही तरीके से इस्तेमाल न करने पर इसके कई नुकसान भी हो सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

✓फेस पर घी लगाने के दौरान आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। घी को चेहरे पर लगाने से पहले अच्छे से चेहरा धो लें। वहीं, चेहरे पर घी लगाने के बाद अच्छे से मसाज करें। इससे आपको दोगुना फायदा मिलेगा। 

✓यदि आप घी के साथ केसर का इस्तेमाल करते हैं, तो इसको स्किन के लिए काफी लाभ मिलता है। केसर की कुछ पंखुड़ियों को घी में मिला कर अच्छे से मिक्स कर लें। फिर इसको 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें। 20 मिनट बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें।

✓घी का बेसन के साथ इस्तेमाल करने पर पिगमेंटेशन की समस्या खत्म होती है। साथ ही, झुर्रियां और दाग-धब्बों को भी कम करने में यह नुस्खा काफी कारगर है।

✓घी को गुलाब जल के साथ मिला कर चेहरे पर लगा लें। फिर करीब एक घंटे बार नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। 

ऑयली और सेंसिटिव स्किन होने पर चेहरे पर घी लगाने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लेनी चाहिए। 

✓रात को सोने के दौरान चेहरे पर घी लगाने से रंग में बदलाव लाया जा सकता है। यदि आप भी डार्क रंग से परेशान हैं, तो घी का इस तरह से इस्तेमाल करने से आपको लाभ अवश्य मिलेगा।

Share this:

Latest Updates