होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Health tips : शरीर में नहीं होने दें बायोटिन की कमी, स्वास्थ्य पर पड़ता है बुरा प्रभाव

IMG 20240710 WA0000

Share this:

Health tips : शरीर में बायोटिन की कमी से नाखून, आंख, बाल आदि प्रभावित होते हैं। वहीं, यदि आप बायोटिन युक्त फूड्स का सेवन करते हैं, तो यह हमारी स्किन, आंखों, बालों और मस्तिष्क के लिए काफी लाभदायक होता है।

बायोटिन को विटामिन बी7 के तौर पर भी जाना जाता है। यदि शरीर में बायोटिन की कमी होती है, तो इसका सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। इसकी कमी से नाखून, आंख और बाल आदि प्रभावित होते हैं। वहीं, यदि आप बायोटिन युक्त फूड्स का सेवन करते हैं, तो यह हमारी स्किन, आंखों, बालों और मस्तिष्क के लिए काफी फायदेमंद होता है।

यह हमारे लिवर के लिए भी बहुत जरूरी होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिये हम आपको बायोटिन युक्त फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको खाने से शरीर में विटामिन बी7 की कमी दूर होती है।…तो, आइए जानते हैं, इन शाकाहारी बायोटिन युक्त फूड्स के बारे में।

यह भी पढ़े : गॉल-ब्लैडर की पथरी को हल्के में न लें, मुसीबत में पड़ सकते हैं आप

नट्स और सीड्स

आपको बता दें कि नट्स और सीड्स बायोटिन का एक समृद्ध स्त्रोत होता है। आप भूने हुए सूरजमुखी के बीज, बादाम या तिल से बने डिशेज खा सकते हैं।

शकरकंद

शकरकंद में मिनरल्स, फाइबर, विटामिन्स और कैरीटाइनॉयड एंटी ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है। शकरकंद बायोटिन का बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। आप इसको रोस्ट या फिर बॉयल कर लें, फिर खा सकते हैं। 

बाजरा

बाजरा फाइबर, खनिज और अमीनो एसिड जैसे पोषक तत्त्वों से भरपूर सुपरफूड है। बाजरे में मौजूद बायोटिन बालों के लिए काफी ज्यादा जरूरी होता है। 

पालक

पालक भी पोषक ततत्वों से भरपूर होता है। इसमें विटामिन, खनिज, फाइबर, आयरन और क्लोरोफिल पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। पालक के सेवन से आप बायोटिन की कमी को दूर कर सकते हैं।

केला

केला में कार्ब्स, फाइबर, बायोटिन, पोटैशियम, विटामिन्स और अन्य सूक्ष्म पोषक तत्त्व पाये जाते हैं, जो हमारे शरीर के लिए काफी जरूरी होते हैं। ऐसे में आप इसके सेवन से भी बायोटिन की कमी को पूरा कर सकते हैं।

मशरूम

इसके अलावा मशरूम बायोटिन की कमी को दूर करने का एक अच्छा ऑप्शन है। आप मशरूम को रोस्ट कर या फिर सब्जी के तौर पर भी खा सकते हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates