Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 11:35 PM

CORONA UPDATE : 24 घंटे में India में कोरोना के 11 हजार से भी कम केस, 243 मरीजों की मौत, संक्रमण दर लगातार…

CORONA UPDATE  :  24 घंटे में India में कोरोना के 11 हजार  से भी कम केस,  243  मरीजों की मौत, संक्रमण दर लगातार…

Share this:

India में कोरोना संक्रमण अब पूर तरह समाप्ति की ओर है। इससे पता चल रहा है कि अब कोरोना की तीसरी लहर से देश मुक्त हो रहा है। आज कल की अपेक्षा 1226 कम नए मामले आए।

20,439 कोरोना मरीज रिकवर

गौरतलब है कि जनवरी में लगभग 4 दिनों तक संक्रमण दर में कमी के बाद 26 जनवरी से फिर तेजी शुरू हो गई थी। 2 दिनों की वृद्धि के बाद 28 जनवरी से लगातार संक्रमण की स्पीड में कमी दिख रही है। यह कमी 27 फरवरी को भी जारी रही, फिर भी कई राज्यों में संक्रमण की रफ्तार तेज है। देश के क ई राज्यों में कुछ न कुछ केस मिल रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 27 फरवरी को सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में 10,273 नए मरीज मिले। 243 मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान 20,439 कोरोना संक्रमित रिकवर हुए हैं। daily positivity rate 1.00 है। अभी देश में एक्टिव केसेस 1,11, 472 हैं। अब तक कोरोना से देश में 5, 13,724 लोगों की मौत हुई है। अब तक देश में कोरोना वैक्सीन के 1,77,44,08,129 Dose लोगों को दिए जा चुके हैं।

कोरोना मुक्ति की राह पर झारखंड

लगभग 1 महीने से लगातार झारखंड कोरोना संक्रमण से उबर रहा है। अब रोजाना के हिसाब से ना के बराबर संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं मृत्यु दर भी शून्य हो चुकी है। मात्र 500 कोरोना के एक्टिव केस राज्य भर में रह गए हैं। कई जिलों में अब एक्टिव केस की संख्या 0 हो चुकी है। इसलिए एक तरह से राज्य को पूरी तरह खोल दिया गया है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जारी रखना है। रैली और मार्च पर रोक जारी रहेगी। 7 मार्च से सभी जिलों में सभी स्तर के स्कूल खुल जाएंगे। बच्चों की परीक्षा ऑनलाइन ही होगी। झारखंड में कोरोना से रिकवरी रेट 99.91% है, जबकि रांची में यह 99. 85 % है। अब तक कोरोना से झारखंड में 5009 मरीजों की मौत हुई है।

Share this:

Latest Updates