India में कोरोना संक्रमण की Speed अब तेजी से ढलान की ओर जा रही है। इससे पता चल रहा है कि अब यहां कोरोना की तीसरी लहर से देश मुक्त हो रहा है। आज कल की अपेक्षा 94 कम नए मामले आए।
30,009 कोरोना मरीज रिकवर
गौरतलब है कि जनवरी में लगभग 4 दिनों तक संक्रमण दर में कमी के बाद 26 जनवरी से फिर तेजी शुरू हो गई थी। 2 दिनों की वृद्धि के बाद 28 जनवरी से लगातार संक्रमण की स्पीड में कमी दिख रही है। यह कमी 24 फरवरी को भी जारी रही, फिर भी कई राज्यों में संक्रमण की रफ्तार तेज है। केरल में सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं । देश के लगभग सभी राज्यों में कुछ न कुछ केस मिल रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 24 फरवरी को सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में 14 हजार 118 नए मरीज मिले। 302 मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान 30,oo9 कोरोना संक्रमित रिकवर हुए हैं। daily positivity rate 1.22 है। अभी देश में एक्टिव केसेस 1,48, 359 हैं। अब तक कोरोना से देश में 5, 12,924 लोगों की मौत हुई है। अब तक देश में कोरोना वैक्सीन के 1,76,52,31,385 Dose लोगों को दिए जा चुके हैं।
संक्रमण से तेजी से उबर रहा झारखंड
लगभग 1 महीने से लगातार झारखंड कोरोना संक्रमण से उबर रहा है। जितने मरीज अब संक्रमित हो रहे हैं, उससे ज्यादा रिकवर हो रहे हैं और रोजाना मौत की संख्या भी लगभग शून्य हो चुकी है। झारखंड में सभी स्कूल कॉलेज खुल गए हैं और कोरोना प्रोटोकॉल में मैक्सिमम छूट दी जा चुकी है। दुकानों को अभी रात 8:00 बजे तक ही चलाना है। झारखंड में कोरोना से रिकवरी रेट 99.37% है, जबकि रांची में यह 99. 25% है। अब तक कोरोना से झारखंड में 5009 मरीजों की मौत हुई है। मार्च में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की कक्षाएं चालू करने पर भी शीघ्र निर्णय हो सकता है।