Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 8:41 AM

Health tips : बाल झड़ रहे हैं…परेशान हैं…घबरायें नहीं, अपनायें ये उपाय !

Health tips : बाल झड़ रहे हैं…परेशान हैं…घबरायें नहीं, अपनायें ये उपाय !

Share this:

Health tips, home remedy, health news, health problem, health solution : बाल का हमारे जीवन में बहुत महत्त्व है। वह हमारे व्यक्तित्व को निखारने में निर्णायक भूमिका निभाता है। जब बाल झड़प लगते हैं, तो लोग खुद से ही खिन्न रहने लगते हैं। हर तरह की आज़माइश में जुट जाते हैं कि किसी तरह बाल बच जाये।…तो घबरायें नहीं, चलिए आज जानते हैं कि बालों के झड़ने की समस्या से आखिर हम कैसे निजात पा सकते हैं…।

धूल और प्रदूषण से बाल बेजान हो जाते हैं

धूल और प्रदूषण के प्रभाव से सिर के बाल रूखे और बेजान से हो जाते हैं। कभी-कभी हम अपने दैनिक जीवन में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि हमें अपने सही आहार का बिलकुल भी ध्यान नहीं रहता है। खाने-पीने में पोषक तत्वों की कमी से बालों के झड़ने की समस्या सामने आने लगती है। इसलिए आप डाइट में हमेशा हेल्दी ; विशेषत: बालों के लिए जरूरी विटामिन्स, मिनरल्स प्रोटीन से भरे आंवला, गाजर, ओट्स, पालक, सलाद, अंकुरित अनाज, मछली, सोयाबीन जैसे आहार शामिल करें।

क्या है बालों के झड़ने का कारण ?

खान-पान में पोषक तत्वों की कमी खानपान में पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्वों को शामिल नहीं करने पर भी बालों का झड़ना शुरू हो जाता है। असल में ऐसे कई पोषक तत्व हैं, जिनकी शरीर में कमी होने पर शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है और कई तरह की स्वास्थ सम्बन्धी दिक्कतें होने के साथ ही बालों का झड़ना शुरू हो जाता है। ऐसे में खान-पान पर ध्यान देना जरूरी होता है। बालों की सही तरह से सफाई ना करना, बाल चाहे छोटे हों या फिर बड़े, उन्हें सही तरह से साफ किया जाना बेहद जरूरी है। यदि बालों को ठीक तरह से साफ नहीं किया जाता है, तो स्कैल्प (खोपड़ी) पर गंदगी जमने लगती है। इसी गंदगी से डैंड्रफ होता है। इसके अलावा हार्मोंस के असंतुलित होने पर भी बालों का झड़ना शुरू हो जाता है। जब किसी भी नुस्खे या उपाय से बाल झड़ना नहीं रुकते हैं, तो व्यक्ति को चिकित्सक की सलाह लेनी शुरू करनी जरूरी होती है।

बालों के झड़ने से रोकने के उपाय…

नारियल तेल और एलोवेरा जेल हेयर पैक 

यदि आपके बाल झड़ रहे हैं, तो आप नारियल तेल और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल तेल और एलोवेरा जेल बालों को झड़ने से रोकने के लिए काफी लाभदायक होता है। इनकी मदद से आप 80 से 90 परसेंट तक बालों को झड़ने से रोक सकते हैं। इसके उपयोग से आपको एक अच्छा रिजल्‍ट देखने को जरूर मिलेगा।

आंवला का रस

बालों के झड़ने की समस्या को रोकने के लिए आंवला काफी असरदार है। ये ना केवल बालों की वृद्धि करता है, बल्कि बालों को मजबूती भी देता है। इसके लिए बस आप आंवले के पाउडर में शिकाकाई और रीठा डाल कर उसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों पर लगायें और सूखने तक रहने दें। इसके बाद बालों को पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा।

मेथी

मेथी भी हेयर फॉल को कंट्रोल करने में असरदार है। मेथी में एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं, जो कि बालों के विकास को बढ़ाने में मददगार हैं। इसके लिए बस आप मेथी के दानों को पानी में रात में भिगो दें। अगले दिन मेथी के दानों को पीस कर लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस और नारियल तेल मिलायें। इस पेस्ट को बालों की जड़ों पर लगायें। इसे सूखने तक बालों पर लगाये रहें। इसके बाद पानी से धो लें। आपको कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा।

Share this:

Latest Updates