Health tips , health alert, home remedy, If the length of hair is not increasing then there is no need to worry, mix curd in aloe vera and apply it on hair, the problem will go away in a jiffy : आज के दौर में बालों की समस्या आम गयी है। बाल झड़ने, बालों का कमजोर होना, टूटना समेत कई हेयर की परेशानियों से अब घबराने की जरूरत नहीं है। सभी के घरों में आसानी से मिल जानेवाला एलोवेरा जेल कमाल का पौधा है। इसकी पत्तियों से निकलनेवाला जेल त्वचा, पेट और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। सर्दियों में गर्म पानी से बाल धोने की वजह से फ्रीजी और रूखे हो जाते हैं। ऐसे में आप हफ्ते में कम से कम एक बार एलोवेरा जेल का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपके बाल सिल्की और शाइनी हो जायेंगे। बेहतर होगा कि आप एलोवेरा जेल में दही मिला कर बालों पर मास्क के जैसे इस्तेमाल करें। इससे बाल इतने सिल्की हो जायेंगे कि हाथ नहीं आयेंगे। एलोवेरा और दही मिला कर बालों पर लगाने से बालों की लम्बाई भी तेजी से बढ़ती है। दही और एलोवेरा बालों पर लगाने से बालों की सभी समस्याओं को दूर किया जा सकता है। इससे हेयर ग्रोथ अच्छी होगी और बाल लम्बे और घने हो जायेंगे।
दही और एलोवेरा का हेयर मास्क
बालों के लिए दही और एलोवेरा दोनों ही बहुत फायदेमंद हैं। आप एलोवेरा और दही को मिला कर हेयर मास्क बना लें और इसे बालों पर हफ्ते में कम से कम 1-2 बार जरूर लगायें। एलोवेरा और दही से मास्क बनाना भी आसान है। इसके लिए आपको 02 चम्मच एलोवेरा जेल लेना है। 02 चम्मच ताजा दही मिक्स कर लें और स्मूद पेस्ट बना लें। आप चाहें, तो फ्रेश जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर मार्केट में मिलनेवाले एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते हैं। इस मास्क को आधा घंटे के लिए बालों पर लगायें और फिर साफ पानी से धो लें।
बालों पर दही और एलोवेरा लगाने के फायदे
✓बालों पर दही बड़ा असरदार काम करती है। इससे रूखे बाल, रूसी और खुजली की समस्या कम हो जाती है।
✓बालों पर दही लगाने से बाल सॉफ्ट और ज्यादा शाइनी बन जाते हैं। बालों पर दही लगाने से दोमुंहे होने की समस्या कम हो जाती है। बालों पर एलोवेरा जेल लगाने से बालों में शाइन आ जाती है।
✓एलोवेरा जेल लगाने से रूखे बाल सिल्की और मुलायम हो जाते हैं। एलोवेरा में विटामिन ए, सी और ई होता है, जो बालों के लिए बहुत फायदेमंज होते हैं।
✓एलोवेरा जेल लगाने से हेयरफॉल की समस्या कम होती है। एलोवेरा में पाया जानेवाला विटामिन बी12 और फोलिक एसिड बालों के लिए फायदेमंज होता है।