Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

यदि आपके बाल झड़ रहे हैं, तो न करें चिन्ता, अपनायें ये 05 नेचुरल तरीके, होगा चमत्कारिक लाभ

यदि आपके बाल झड़ रहे हैं, तो न करें चिन्ता, अपनायें ये 05 नेचुरल तरीके, होगा चमत्कारिक लाभ

Share this:

If your hair is falling, don’t worry, adopt these 05 natural methods, you will get miraculous benefits, Health tips, health alert, health news, ghar ka doctor, Lifestyle, problems and solution : हर किसी को बाल झड़ने की समस्या रहती है। हालांकि, कुछ हद तक बालों का झड़ना सामान्य और हानिरहित है। तनाव भरी लाइफ और गलत खान-पान के कारण हमारी लाइफस्टाइल पर काफी प्रभाव पड़ता है। इसी वजह से बाल झड़ना एक आम समस्या हो जाती है, लेकिन लगातर बाल झड़ना भी ठीक नहीं होता। बाल झड़ने की समस्या से गंजापन देखने को मिलता है। इन सबसे कैसे बचें ;  इस लेख में हम बता रहे हैं नेचुरल रूप से दोबारा बाल उगाने के ये 05 टिप्स।

संतुलित आहार

बालों का दोबारा उगाने के लिए आहार में विटामिन, मिनरल्स और प्रोटीन ; जैसे हरी सब्जियां, नट्स, अंडा और मछली जैसे फूड लें।

स्कैल्प मसाज

बालों को दोबारा नेचुरल तरीके से उगाने के लिए अपने स्कैल्प की मसाज जरूर करें। आप अपने स्कैल्प की मसाज रोजमैरी ऑयल या नारियल के तेल से कर सकते हैं। ये बालों के फोलिकल्स को हेल्दी रखते हैं।

तनाव से बचें

बालों का झड़ना सबसे बड़ा कारण तनाव होता है। अगर आप अपने बालों को झड़ने से रोकना चाहते हैं, तो तनाव न लें। बालों को दोबारा नेचुरल तरीके से उगाने के लिए तनाव से बचें।

हर्बल उपाय

बालों को दोबारा नेचुरल तरीके से उगाने के लिए आप एलोवेरा जेल, प्याज का जूस, अदरक का रस बालों में अप्लाई कर सकते हैं। यह बालों की रिग्रोथ करने में मदद करता है और स्कैल्प को भी हेल्दी रखता है।

करी पत्ते का इस्तेमाल

एक और लोकप्रिय प्राकृतिक उपाय, जो बालों के विकास को बढ़ावा देता है, वह है करी पत्ता। शोध के अनुसार, करी पत्ते में बीटा-कैरोटीन और प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है। यह बालों के विकास को बढ़ावा देता है और बालों का गिरना कम करता है। करी पत्ते में उच्च मात्रा में अमीनो एसिड भी होता है, जो बालों के फाइबर को मजबूत करता है। आप घर पर ही करी पत्ते का हेयर मास्क या हेयर ऑयल बना सकते हैं। महत्त्वपूर्ण परिणाम देखने के लिए इसे सप्ताह में एक या दो बार स्कैल्प पर लगायें। यह प्रक्रिया आपको निश्चित रूप से लाभ देगी।

Share this: