Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मखाना हमारी सेहत को रखता है दुरुस्त, जानें इसके अनगिनत फायदे और इसे खाने का सही समय

मखाना हमारी सेहत को रखता है दुरुस्त, जानें इसके अनगिनत फायदे और इसे खाने का सही समय

Share this:

Makhana keeps our health healthy, know its countless benefits and the right time to eat it, Health tips, health alert, home remedy : सूखे मेवों में शुमार मखाना हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है। मखाने में एंटीऑक्सीडेंट्स कैल्शियम फाइबर प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट जैसे अनगिनत पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह पाचन को बेहतर बनाते हैं। इसे बिना गरम किए भी खाया जा सकता है। कई लोग इसे रोस्ट करके खाना ज्यादा पसंद करते हैं। आयुर्वेद के मुताबिक इसमें एंटी एजिंग गुण मौजूद होते हैं। यह जोड़ों के दर्द में भी बहुत लाभ पहुंचा सकता है। मखाने की सबसे अच्छी बात ये है कि इसकी तासीर ठंडी बताई जाती है। इसलिए इसका सेवन किसी भी मौसम में किया जा सकता है।

इन परेशानियों में कारगर है मखाना

मखाने में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है। इसलिए इसे वजन घटाने के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इसके सेवन से किडनी और दिल के सेहत को सही रखने में मदद मिल सकती है। हड्डियों को मजबूती देने के लिए भी मखाने का उपयोग अच्छा माना जाता है। बार-बार मांसपेशियों की अकड़ने की दिक्कत में मखाना खाना फायदेमंद होता है। इसमें कैलोरी, सोडियम और फैट की मात्रा ना के बराबर होती है। इसलिए मखाना आपके बोलों और त्वचा के लिए भी कई तरह से उपयोगी होता है।

इन बीमारियों में है लाभप्रद 

मखाना खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही कई बीमारियों को ठीक करने में कारगर माना जाता है। आयुर्वेद के अनुसार इसके रोजाना सेवन से गठिया के दर्द, शारीरिक कमजोरी, शरीर की जलन, दिल की सेहत, कान में दर्द, प्रसव के बाद होने वाले दर्द, ब्लड प्रेशर कंट्रोल के लिए, अनिद्रा दूर करने के लिए, गुर्दों के रोग, गर्मी से राहत, मसूड़ों के लिए,नपुंसकता से बचने के लिए, झुर्रियों से निजात पाने के लिए और दस्त को रोकने के लिए भी इसे डाइट में शामिल किया जा सकता है।

इसे खाने का सही समय

मधुमेह जैसी कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा पाने में मखाना बहुत कारगर माना जाता है। रोगों को दूर भगाने के लिए रोजाना खाली पेट सुबह के वक्त 4 से 5 मखाने का सेवन आयुर्वेद में अच्छा बताया गया है। कुछ दिनों तक लगातार इनका सेवन करना कई अन्य लाभ पहुंचा सकता है। जो लोग तनाव-चिंता और अनिद्रा जैसी परेशानियों से गुजर रहे हैं, उनकी अच्छी नींद के लिए गर्म दूध के साथ सात से आठ मखाने रात में सोते वक्त खाना स्वास्थ्यवर्धक बताया गया है।

Share this: