Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कूलर में बदलते रहें पानी, नहीं होने दें कई दिनों तक जमा, अन्यथा पनपेंगे खतरनाक मच्छर और

कूलर में बदलते रहें पानी, नहीं होने दें कई दिनों तक जमा, अन्यथा पनपेंगे खतरनाक मच्छर और

Share this:

Health tips : सोते समय हमेशा मच्छरदानी लगा कर अंदर सोना चाहिए। पूरी आस्तीन के या पूरे शरीर ढंकनेवाले कपड़े पहनना चाहिए। शाम के समय दरवाजे, खिड़कियों को बंद करके रखना चाहिए तथा घर के अंदर मच्छर रिपिलेंट मॉसक्विटो कॉइल, नीम पत्तियों का धुआं करना चाहिए। मच्छर घर के अंधेरे कोने में छिपे रहते हैं। डेंगू एक वायरल बुखार है, जो मुख्यत: संक्रमित एडीज एजिप्टी तथा एडीज एल्बोपिकट्स मच्छर के काटने से स्वस्थ मनुष्य में फैलता है। यह मच्छर रुके हुए साफ पानी में पैदा होता है। इसे घरेलू मच्छर कहते हैं, क्योंकि ये मच्छर आमतौर पर घर के अंदर व आसपास ही जलपात्रों में ठहरे पानी में पनपते हैं। घरों के अंदर नम अंधेरे वाले स्थानों, शयन कक्षों, स्नानघरों और रसोई में ये आराम करते हैं। इनके आराम की पसंदीदा सतहें दीवारें, फर्नीचर, कपड़े, तौलिये, पर्दे, मच्छरदानी वायर, रस्सी, छातों आदि जैसी लटकनेवाली वस्तुएं हैं, जिन पर बैठ कर ये आराम करते हैं।

कूलर में जमा नहीं होने दें पानी

कूलर, सीमेंट टंकी, प्लास्टिक व धातु के ड्रमों के पानी समेत अन्य जल पात्रों में जमा बारिश के साफ पानी में डेंगू का मच्छर पनप सकता है। इसके डंक मारने से आप बीमार हो सकते हैं। आये दिन अस्पतालों में डेंगू के केस आते रहे हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी भी जारी की है। बारिश के मौसम में जगह-जगह बारिश के पानी का जमाव होने के कारण मच्छर जन्य परिस्थितियां निर्मित होती हैं। इससे डेंगू, चिकनगुनिया आदि बीमारियों के फैलने की प्रबल सम्भावना रहती है। 

Share this: