Now stop worrying about heart attack, treatment is easy, cost only Rs 5000, do watch the video of the new technology, health care, daily life, healh news, healthy life news, health alert, heart attack : हार्ट अटैक से पूरी दुनिया परिचित है। जब किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक होता है तो उसे भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो पीड़ित व्यक्ति की जान भी चली जाती है। जो हार्ट अटैक से बच जाते हैं, उनके इलाज में भारी भरकम खर्च होता है। लेकिन वैज्ञानिकों ने हार्ट अटैक के इलाज को और भी सस्ता और सरल कर दिया है। नया अविष्कार मेडिकल जगत के लिए चमत्कार से काम नहीं है। मुंबई के जेजे अस्पताल में नई विधि से मरीज का इलाज शुरू हो गया है। इस विधि से इलाज करने में महज ₹5000 ही खर्च होते हैं। नई तकनीक पर आधारित एंजियोग्राफी से “हार्ट ब्लॉक्स” डायरेक्ट निकाल दिया जाता है…! यह “जे जे हॉस्पिटल मुम्बई में उपलब्ध है”। इसमें खर्च मात्र ₹5000/- आता है। इसका वीडियो अवश्य देखें।
.