Mumbai news, weight loss tips : फिल्म प्रोड्यूसर आर माधवन की फिटनेस के उनके लाखों फैंस कायल है। 54 साल की उम्र में भी आर माधवन अपनी फिटनेस को मेंटेन कर रखा है तो वह इतना सहज भी नहीं है। दरअसल, खराब जीवनशैली और अनहेल्दी डाइट के कारण लोग मोटापे का शिकार बनते जा रहे हैं। अगर आप भी इसके शिकार हैं तो आपको माधवन से फिटनेस की टिप्स लेनी चाहिए। जैसा कि उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था। वह क्या है, हम बताते हैं।
यह भी पढ़े : एंटी एजिंग से बचना है तो बादाम खाएं, समय से पहले नहीं पड़ेंगी झुर्रियां
वेट लॉस के लिए इन बातों पर ध्यान देना है बहुत जरूरी
✓ वेट लूज करने के लिए सॉलिड डाइट की जगह लिक्विड डाइट पर फोकस करें।
✓ जंक फूड और बाहर के खाने से करें परहेज।
✓ खाने को अच्छे से चबाना और शरीर को हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी है।
✓दोपहर के 3 बजे के बाद कच्चा खाना नहीं खाएं। सिर्फ पका हुआ खाना ही खाएं।
✓ सुबह-सुबह वॉक करना और रात में जल्दी सो जाने से भी वेट लूज किया जा सकता है।