Health tips, health news : सामान्य तौर पर टमाटर की पहचान सब्जी के सबआर्डिनेट के तौर पर है। इसका इस्तेमाल सब्जी को जायकेदार बनाने में तो होता ही है, आप इसकी चटनी और सलाद बना सकते हैं। चाहे तो कच्चा भी खा सकते हैं। इससे इतर आज हमको बताएंगे कि टमाटर आपकी त्वचा में निखार लाने तथा आपको सुंदर बनाने में भी होता है। आपको पता हो न हो, टमाटर में विटामिन सी और विटामिन ई की भरपूर मात्रा होती है। साथ ही इसमें लाइकोपीन की भी मौजूदगी होती है, जो कि त्वचा की कई समस्याओं को दूर भगाने में कारगर है। आइये त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए टमाटर का कैसे करें उपयोग? चलिए आपको आगे बताते हैं।
ऐसे करें टमाटर का उपयोग
एक छोटा बाउल लें, इसमें टमाटर का रस और शहद डालें। दोनों को अच्छी तरह से मिला ले। फेस पैक तैयार।
अब इसे लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह धो लें। रोजाना रात को सोने से पहले इसे अपने पूरे फेस पर लगा लें और इसे 20 मिनट तक रहने लगे। इसके बाद आप इसे साफ पानी से धो लें।
अच्छे परिणाम के लिए आप इस फेस पैक को रोजाना लगाएं। इससे आपका चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग दिखने लगेगा।