Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

क्या आप भी उम्र से पहले बुढ़ापा नहीं चाहते… तो मानों मेरी बात और अपनाओ ये नुस्खा

क्या आप भी उम्र से पहले बुढ़ापा नहीं चाहते… तो मानों मेरी बात और अपनाओ ये नुस्खा

Share this:

Health tips : स्वस्थ रहना और सुंदर दिखना हम सभी की चाहत होती है, परंतु बढ़ती उम्र के साथ इसमें गिरावट आने का सिलसिला शुरू हो जाता है। हमारा स्वास्थ्य खराब होने लगता है, कई बीमारियां घर करने लग जाती हैं। चेहरे पर झुर्रियां और एजिंग लाइंस एक नेचुरल प्रक्रिया के तहत आने लगती है। इसे झुठलाया नहीं जा सकता है, अलबत्ता कुछ हद तक ही सही इसपर नियंत्रण जरूर पाया जा सकता है। एक बात और कई बार कम उम्र में भी ये समस्याएं आने लगती हैं। ऐसे में कुछ उपायों से इसे कंट्रोल किया जा सकता है। इन उपायों से आप कम से कम समय से पहले तो कतई बूढ़े नहीं दिखेंगे। विशेषज्ञों की मानें तो कम उम्र में चेहरे पर झुर्रियां, एजिंग लाइंस आदि के होने का सबसे ज्यादा जिम्मेदार  लाइफस्टाइल और खानपान में पोषक तत्वों की कमी है। इनसे कैसे बचें,  आइए आज इसपर ही चर्चा करें…।

यह भी पढ़े : चुटकी में दूर होंगी पैरों की टैनिंग, करें ये सब, पैसे के साथ-साथ श्रम और समय की भी होगी बचत

इन नुस्खों को अपनाएं 

✓आप अपनी डाइट में विटामिन से भरपूर फलों संतरा, बैरीज, अनानास, एवोकाडो, कीवी और स्ट्रॉबेरी जैसे फलों का सेवन करें। इनमें सर्वाधिक विटामिन सी पाया जाता है। ये चेहरे की झुर्रियां दूर करने में सहायक है। 

✓अपनी डाइट में प्रोटीन से भरपूर अंडे, चिकन और डेयरी प्रॉडक्ट्स को एड ऑन कर सकते हैं। इससे झुर्रियां और एजिंग लाइंस दूर हो जाती है।

✓अगर आप वास्तव में उम्र से पहले बुढ़ापा नहीं चाहते हैं तो रोजाना अपने डाइट में डेयरी प्रॉडक्टस को शामिल करें। दूध-दही शरीर में पोषक तत्वों को बढ़ाते हैं जिससे स्किन भी बेहतर होती है। 

ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से स्किन जवान रहती है। यह त्वचा को सुंदर भी बनाता है। अगर आप ड्राई फ्रूट्स खाएंगे तो आप समय से पहले बूढ़े नजर नहीं आएंगे। बादाम, अंजीर और काजू जैसे ड्राई फ्रूट्स विटामिन ई से भरपूर होते हैं।

Share this: