Patna News : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सात अगस्त को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन आठ अगस्त को वह सीतामढ़ी स्थित माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम में बननेवाले जानकी मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य गण्यमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 07 अगस्त की रात 9:30 बजे पटना पहुंचेंगे, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 08 अगस्त की सुबह वह सीतामढ़ी के पुनौराधाम के लिए रवाना होंगे। गृहमंत्री पुनौराधाम में माँ जानकी मंदिर के भव्य निर्माण के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे।
पुनौराधाम परिसर में बननेवाले मां जानकी मंदिर की भव्यता को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस मंदिर का वास्तु डिजाइन अयोध्या राम मंदिर के प्रमुख वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुरा ने तैयार किया है। मंदिर की ऊंचाई 156 फीट होगी, जो कि अयोध्या के राम मंदिर (161 फीट) से केवल 05 फीट कम है।
पुनौराधाम में बननेवाले मंदिर की कुल लागत 882 करोड़ रुपये से अधिक बतायी गयी है। इसे 36 महीने की समयावधि में पूरा किया जायेगा। इस पावन स्थल को न केवल राष्ट्रीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का धार्मिक तीर्थस्थल बनाया जायेगा। इसमें धर्मशालाएं, धार्मिक संग्रहालय, यात्री सुविधाएं और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने वाले अन्य संसाधन भी विकसित किये जायेंगे।
मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई केन्द्रीय और राज्य सरकार के मंत्री, गणमान्य अतिथि, साधु-संत और हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे।
इसे एक ऐतिहासिक आयोजन के रूप में देखा जा रहा है।
इस आयोजन की प्रशासनिक तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा और पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने पुनौराधाम का दौरा किया। उन्होंने भूमिपूजन स्थल, जनसभा स्थल, मंदिर परिसर, हेलीपैड, यातायात मार्ग और पार्किंग स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया। सभी सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये गये हैं।
सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पांडेय ने कहा कि यह आयोजन सीतामढ़ी जिले के लिए गौरव का क्षण होगा और इसे अनुशासन व गरिमा के साथ सम्पन्न कराने की हरसम्भव कोशिश की जा रही है।
गृहमंत्री अमित शाह 07 अगस्त को आयेंगे पटनापुनौराधाम में 08 अगस्त को जानकी मंदिर की रखेंगे आधारशिला

Share this:
Share this:


