Dharm- adhyatm jyotish : इस अंक के ग्रह बृहस्पति को सात्विक, शुद्ध और सौम्य ग्रह का दर्जा दिया गया है , गुरु प्रधान लोग सौम्य, नैतिक मूल्यों वाले ,सरल , ज्ञान अर्जन के लोभी और धार्मिक प्रवृत्ति के होते है , इन लोगो पर गुरु कि विशेष कृपा होती है ,गुरु कृपा से एक अच्छे सुखी जीवन को जीने के लिए आवश्यक है हम सात्विक जीवन जीए , इस जन्मांक जो लोग सात्विकता जीवन जीते है उन्हें गुरु के आशीर्वाद से सुख, समृद्धि, धन और प्रतिष्ठा मिलती है और जो लोग ठीक विपरीत लालच, धोखा ,स्वार्थी और तामसिक जीवन शैली अपनाते है वे गुरु के कृपा के अभाव में संघर्ष रत जीवन जीते हैं।
3 जन्मांक के लोगों को ईश्वर कि विशेष कृपा रहती है
3 जन्मांक के लोगों को ईश्वर कि विशेष कृपा रहती है। ये जीवन में हर फैसला बड़ी चतुराई से लेते है , 21 सित 1981 को जन्मी करीना कपूर खान, जिनका जन्मांक और भाग्यांक दोनों ही 3 है , भाग्य का सहयोग इन्हे कैसा मिल रहा है इस बारे में यंहा चर्चा कि कोई आवश्यकता ही नहीं है। ऐसे ही क्रिकेट के सितारे युवराज सिंह जिनका जन्म 12 दिस 1981 को हुआ , भाग्यांक 7 है जिस वजह से ऊंचाई पर जाने के बाद भी बहतु बड़ी परेशानी आयी परन्तु गुरु के आशीर्वाद ने इन्हे बचाया।
सफलता का प्रतिशत थोडा कम होता है
इस जन्मांक में सर्वाधिक अच्छा दिनांक है 3 और 21। इसके अलावा 30 और 12 को जन्मे लोगों कि सफलता का प्रतिशत थोडा कम रहता है। उन्हें 3 और 21 को जन्मे लोगो कि अपेक्षा अधिक प्रयास करना पड़ता है। 3 मूलांक देने वाली 12 कि संख्या को शुभ नहीं माना जाता है। इंडिया का नामांक भी 12 ही है, इसलिए अंकशास्त्रियों द्वारा सलाह दी जाती है कि देश को भारत ही कहा जाये , (भारत=15=6), 6 हमारे देश कि सुख और समृद्धि के लिए बहुत ही अच्छा नामांक हो सकता है।
विशेष युक्तियाँ
✓ 3 के अंक के गुणक अंक है 3 ,6 और 9 , इसलिए ये तीनो अंक आपस में मित्र है , 3 जंहा अध्यातिमक ऊर्जा प्रदान करता है तो , 6 सुख और सुविधाएं प्रदान करने वाला ग्रह है , मंगल का अंक 9 शारीरिक और मानसिक ऊर्जा देता है, इन तीनो के सहयोग से ही सफलता का निर्माण होता है।
✓ इन दो अंको का सहयोग ले कर सफलता में आ रद्दी रुकावटों को दूर किया जा सकता है। इस सहयोग में घर या दफ्तर का पता , किसी कार्य को करने कि तारीख से ले कर वाहन और फ़ोन का नं तक। नाम के अक्षर बदल कर भी नामांक को सही किया जा सकता है। इसके अलावा 1 , 2 , और 8 अंको से भी 3 कि मित्रता है। फिर भी भाग्यांक उन्नति में रोड़े तो अटकता ही है एवं ४ भाग्यांक में स्वास्थ्य कि समस्या आने का भय रहता है , ऐसे लोगो को नशे से दूर रहना चाहिए। अंक १ भाग्यांक के रूप में अति महत्वकांक्षी बनता है।
जन्म संख्या 3 के लिए भाग्यशाली रत्न
✓ शुभ दिन- 3 6, 9 तारीखें।
✓ शुभ रंग- पीला, नारंगी, गुलाबी।
✓ शुभ दिवस- गुरुवार।
✓ शुभ रत्न- पुखराज रत्न
प्रेम जीवन : मूलांक 3 के लोगों को 1,4,5 6 या 7 मूलांक के लोगों के साथ प्रेम या विवाह करना चाहिए।
व्यवसाय: सम्पादन कार्य, थोक विक्रेता, पूजन भण्डार, पान की दुकान, मिठाई की दुकान, इत्र का कार्य, फिल्म मेकर, भूमि का क्रय व विक्रय, आभूषण के विक्रेता, पीली वस्तुओं का व्यापार, वक्ता, नेता, शिक्षा और शेयर आदि का व्यवसाय आप अपना सकते है।



