Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

बिहार के अररिया में आपसी विवाद में पड़ोसन ने 18 माह के बच्चे को मार डाला

बिहार के अररिया में आपसी विवाद में पड़ोसन ने 18 माह के बच्चे को मार डाला

Share this:

Araria : धपड़ी गांव में शनिवार देर शाम 18 माह के बच्चे जानिसार की हत्या कर दी गई। पड़ोसियों से पूर्व में हुए विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। मृतक बालक की मां बीबी सबरुन खातून के बयान पर पलासी थाना में 13 लोगों के विरुद्ध केस किया गया है। आरोपितों में असमीना खातून, यासीन, राहिल, इस्राइल, शोएब सहित अन्य लोग हैं। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। दर्ज मामले में बच्चे की मां ने उल्लेख किया है कि जानिसार शनिवार को दरवाजे पर अपनी दादी के पास खेल रहा था। कुछ देर बाद दादी बच्चे को बिस्किट देकर गाय लाने खेत की ओर चली गईं। करीब आधे घंटा बाद वह वापस आईं तो बालक दरवाजे पर नहीं था। बच्चे की खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान उनकी ननद बच्चे को खोजने चापाकल के पास पीछे की ओर गईं तो देखा कि पड़ोस की असमीना खातून बच्चे को चापाकल के समीप अमरूद के पेड़ के नीचे तंबू में छिपा रही हैं। वह उनकी ननद को देखते ही भागने लगी। जब ननद वहां गई तो देखा कि जानिसार मृत पड़ा था। बच्चे की मां ने बताया कि पूर्व में घास काटने को लेकर पड़ोसी से विवाद हुआ था। इसके बाद लोगों ने बालक की हत्या कर दी।

Share this:

Latest Updates