Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

भारत-ब्रिटेन रणनीतिकसाझेदारी को मिली नयी गति,दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने की बैठक

भारत-ब्रिटेन रणनीतिकसाझेदारी को मिली नयी गति,दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने की बैठक

Share this:

New Delhi News: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने शनिवार को दिल्ली में ब्रिटेन के अपने समकक्ष डेविड लैमी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। दोनों नेताओं के बीच इस बैठक में आतंकवाद सहित द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई। आतंकवाद पर दोनों देश साथ मिलकर काम करने को सहमत हैं और मानते हैं कि विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ने से नये अवसर पैदा होंगे।
विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर मुलाकात और बातचीत की जानकारी दी। विदेश मंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की ब्रिटेन द्वारा की गयी कड़ी निंदा की सराहना की। साथ ही, आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई में ब्रिटेन के समर्थन को महत्त्वपूर्ण बताया। दोनों पक्षों ने आतंकवाद से निपटने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जतायी।
बैठक में द्विपक्षीय सम्बन्धों की प्रगति की समीक्षा की गयी। खास तौर पर व्यापार, रक्षा, शिक्षा और तकनीकी क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने माना कि जैसे-जैसे सहयोग बढ़ता है, नये अवसर उभरते हैं। इस बातचीत में वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ। भारत और ब्रिटेन की बहुपक्षीय मंचों पर साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति बनी।

Share this:

Latest Updates