Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

संयुक्त राष्ट्र में सैन्य योगदान देनेवाले देशों का सम्मेलन 14-16 अक्टूबर को, भारतीय सेना मेजबानी को तैयार

संयुक्त राष्ट्र में सैन्य योगदान देनेवाले देशों का सम्मेलन 14-16 अक्टूबर को, भारतीय सेना मेजबानी को तैयार

Share this:

New Delhi News: संयुक्त राष्ट्र में सैन्य योगदान देनेवाले 32 देशों के वरिष्ठ अधिकारियों का सम्मेलन 14 से 16 अक्टूबर तक नयी दिल्ली में होगा, जिसकी मेजबानी भारतीय सेना करेगी। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में अहम योगदान देनेवाले देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी एक साथ उपस्थित होंगे।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार विश्व भर में संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में सैनिक भेजनेवाले देशों के प्रतिनिधिमंडल 13 अक्टूबर को नयी दिल्ली पहुंचेंगे। यह ऐसा महत्वपूर्ण मंच है, जो परिचालन चुनौतियों, उभरते खतरों, आपसी सहभागिता, निर्णय-प्रक्रिया में समावेशिता और शांति स्थापना को बढ़ावा देने में प्रौद्योगिकी एवं प्रशिक्षण की भूमिका पर विचार-विमर्श का अवसर प्रदान करेगा। संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में सबसे ज्यादा योगदान देनेवालों में से एक भारत, इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य परिचालन चुनौतियों, उभरते खतरों पर विचार-विमर्श करना, सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों का आदान-प्रदान करना और भविष्य की शांति स्थापना के लिए एक साझा दृष्टिकोण विकसित करना है। यह सम्मेलन वसुधैव कुटुम्बकम (सम्पूर्ण विश्व एक परिवार है) की भारतीय दर्शन परम्परा का सशक्त प्रतीक है।

कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों के लिए अवर महासचिव (यूएसजी, डीपीओ) जीन पियरे लैक्रोइक्स के महत्त्वपूर्ण सम्बोधन होंगे।पूर्ण सत्र में सम्मेलन के दौरान विशेष रक्षा प्रदर्शनियां भी आयोजित की जायेंगी।

सम्मेलन में अल्जीरिया, आर्मेनिया, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, भूटान, ब्राजील, बुरुंडी, कंबोडिया, मिस्र, इथियोपिया, फिजी, फ्रांस, घाना, इटली, कजाखिस्तान, केन्या, किर्गिस्तान, मेडागास्कर, मलेशिया, मंगोलिया, मोरक्को, नेपाल, नाइजीरिया, पोलैंड, रवांडा, श्रीलंका, सेनेगल, तंजानिया, थाईलैंड, युगांडा, उरुग्वे और वियतनाम के प्रमुखों की भागीदारी होगी।

Share this:

Latest Updates