Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

भारत में भारत का कानून चलेगा : नरेन्द्र मोदी

भारत में भारत का कानून चलेगा : नरेन्द्र मोदी

Share this:

प्रधानमंत्री ने कहा – देश में जो भी घुसपैठिया है, उसे बाहर जाना ही होगा

Patna/Purnia News : बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पूर्णिया हवाईअड्डे का उद्घाटन किया। साथ ही, राज्य को 40 हजार से ज्यादा की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में एक ओर जहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार की उपलब्धियां गिनायीं, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस पर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पूर्णिया के शीशाबाड़ी मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में जो भी घुसपैठिया है, उसे बाहर जाना ही होगा। घुसपैठ पर ताला लगाना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की पक्की जिम्मेदारी है। जो इन लोगों को बचाने में जुटे हैं, उन्हें बताता हूं कि भारत में भारत का कानून चलेगा, घुसपैठियों की मनमानी नहीं।
बिहार में हुए विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) और घुसपैठिये को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) घुसपैठिये को बचा रहे हैं। विपक्ष ऐसा वोट बैंक के लिए कर रहा है, लेकिन डबल इंजन की सरकार घुसपैठिये को बाहर निकालने का काम करेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने बिहार का शोषण किया। इन लोगों को बिहार से नफरत है। कांग्रेस-राजद ने बिहार को बदनाम करने की ठान ली है। ऐसी मानसिकता वाले लोग कभी बिहार का भला नहीं कर सकते। अपनी तिजोरी भरनेवाले गरीबों का घर क्यों भरें ? पहले कांग्रेस-राजद की सरकार में सरकारी योजना में घोटाला किया जाता था।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘पिछली सरकारों ने मखाना और मखाना किसानों की भी उपेक्षा की। जो आजकल यहां घूम रहे हैं, उन्होने मेरे आने से पहले मखाने का नाम भी नहीं सुना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘राजद और कांग्रेस के कुशासन का नुकसान पूर्णिया के लोगों को उठाना पड़ा, लेकिन अब स्थिति बदल रही है। हर गरीब को जब तक पक्का घर नहीं मिलता, तब तक शांत नहीं बैठूंगा।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी बिहार की तुलना बीड़ी कर रही है। ये लोग बिहार को आगे बढ़ता नहीं देख सकते हैं। राजद के राज में हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं आम थीं। वहीं, अब राजग की सरकार में महिलाएं जीविका दीदी और ड्रोन दीदी बन रही हैं। राजद-कांग्रेस के लिए अपने परिवार की चिन्ता ही सबसे बड़ा काम है, लेकिन मोदी के लिए जनता ही उसका परिवार है। इसलिए मैं कहता हूं, सबका साथ, सबका विकास। देश के विकास के लिए बिहार का विकास जरूरी है। बिहार के विकास के लिए सीमांचल का विकास जरूरी है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘ बिहार के विकास के लिए करीब 40 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। रेल, हवाई अड्डे, बिजली, पानी से जुड़ीं ये परियोजनाएं सीमांचल के सपनों को पूरा करने का माध्यम बनेंगी। पिछड़े को प्राथमिकी, गरीब की सेवा ही मोदी का लक्ष्य है। 04 करोड़ लोगों को पक्का आवास मिल चुका है। अब 03 करोड़ लोगों को आवास देने की तैयारी की जा रही है। जब तक सभी को पक्का घर नहीं मिलेगा, मोदी रुकनेवाला नहीं है।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बिजली के क्षेत्र में बिहार को आत्मनिर्भर बनाने का काम चल रहा है। बिहार की डबल इंजन की सरकार यहां के पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। देरी से पूर्णिया पहुंचने पर उन्होंने जनता से क्षमा मांगी है और कहा कि देरी के बावजूद आप लोग इतनी बड़ी तादाद में जुटे रहे, इसके लिए आप सभी को धन्यवाद।’
इससे पहले प्रधानमंत्री ने पूर्णिया एयरपोर्ट व टर्मिनल भवन, अररिया-गलगलिया नयी रेल लाइन, भागलपुर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, पूर्णिया में शुक्राणु केन्द्र और राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट, विक्रमशिला कटरिया नयी रेल लाइन, कोसी मेची अंत:राज्यीय नदी जोड़ परियोजना, सुपौल में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, कटिहार में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, दरभंगा में जलापूर्ति परियोजना, कटिहार में जलापूर्ति परियोजना और भागलपुर में जलापूर्ति परियोजना का शिलान्यास भी किया।

Share this:

Latest Updates