– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

,

INDIAN RAILWAY : फिल्मों की शूटिंग से भी रेलवे को बंपर कमाई, यात्री टिकट और माल भाड़ा…

IMG 20220224 WA0015 1

Share this:

Indian Railway यात्री टिकट और माल भाड़े से तो कमाई करता ही है, यह उसकी आमदनी का मूल जरिया है, पर इससे इतर फिल्मों की शूटिंग से भी मोटी रकम कैसे कमाता है, यह कम ही लोगों को जानकारी होगी। हम सब यह जानते हैं कि तमाम फिल्मों में रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म और ट्रेनों को दिखाया जाता है। ऐसे सीन शूट करने के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर को रेलवे से अनुमति लेनी पड़ती है और रेलवे को शूटिंग के लिए कीमत भी चुकानी पड़ती है। इससे स्पष्ट है कि रेलवे यात्री टिकट, माल भाड़ा, कमर्शियल स्पेस की लीजिंग और विज्ञापन के अलावा फिल्मों की शूटिंग से अच्छी कमाई करता है।

पश्चिमी मध्य रेलवे जबलपुर को 1 साल में फिल्मों की शूटिंग से 28 लाख की कमाई

भारतीय रेलवे ने बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड के डायरेक्टर्स को हमेशा ही अपने टेलीविजन कमर्शियल मैसेज, डॉक्यूमेंट्री, वेब सीरीज और फीचर फिल्म की शूटिंग के लिए आकर्षित किया है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर ने एक साल में फिल्मों की शूटिंग से करीब 28 लाख रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है।

गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है

यदि हम बॉलीवुड की फिल्मों पर नजर डालें तो ऐसी सैकड़ों फिल्में मिल जाएंगी जिनमें भारतीय Trains, रेलवे प्लेटफार्म और रेलवे की अन्य गतिविधियों की शूटिंग खूबसूरती के साथ मिल जाएगी। कोई कोई तो फिल्म रेलवे स्टेशन से शुरू होती है और कोई फिल्म रेलवे स्टेशन पर जाकर समाप्त भी होती है। बॉलीवुड की फिल्मों में गीतों की शूटिंग के दौरान भी रेलवे के साथ उसके संबंध का नजारा देखने को मिलता है। याद कीजिए वह गीत ‘गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है, चलना है जिंदगी चलती ही जा रही है।’ यह गीत अपने जमाने से लेकर आज तक लोगों की जुबान पर है और गीत सुनते ही उसे संबंधित रेलवे का नजारा हमारी आंखों में तैरने लगता है।

रेलवे स्टेशन पर होता है ‘तुम बिन’ फिल्म की स्टोरी का अंत

कुछ साल पहले बनी ‘तुम बिन’ फिल्म की स्टोरी तो रेलवे स्टेशन पर ही आकर समाप्त हो जाती है। शोले और शक्ति जैसी फिल्म का प्रारंभ रेलवे स्टेशन से ही देखने को मिलता है।

शूटिंग के लिए रेलवे की सिंपल पॉलिसी

जानकारी के अनुसार, साल 2021 22 में कई स्टेशनों पर फिल्मों की शूटिंग हुई है। रेलवे स्टेशन या ट्रेन में फिल्म की शूटिंग के लिए रेल मंत्रालय ने सरल और सहज पॉलिसी बनाई है। इसी के तहत रेल परिसर में फिल्मों की शूटिंग की इजाजत दी जाती है। भारतीय रेलवे में फिल्म शूटिंग की अनुमति प्राप्त करने के लिए जरूरी दस्तावेजों के साथ एक करार किया जाता है, जिसके अंतर्गत क्षतिपूर्ति बांड, बैंक गारंटी,बीमा फिल्म स्क्रिप्ट के साथ परियोजना के बारे में जानकारी दी जाती है।
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल जयपुरिया ने बताया कि वर्ष 2021-22 में डब्ल्यूसीआर ने अब तक पांच फिल्मों की शूटिंग से 27,78,953 रुपये की कमाई की है।

किस शूटिंग स्थल से कितनी कमाई

जानकारी के अनुसार,कोटा स्टेशन पर अगस्त 2021 में ‘जिंदल ऑन द वे, फिल्म की शूटिंग से ₹74000 रेलवे को मिले। भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर अगस्त 2021 में ‘डॉ. अरोरा, फिल्म की शूटिंग से ₹2,23 000 मिल। दिसंबर 2021 में ‘टिक्कू वेट्स शेरू’ फिल्म की शूटिंग से ₹9,37,784 मिले। इटारसी स्टेशन पर जनवरी 2022 में ‘महारानी’फिल्म की शूटिंग से ₹33,252 मिले। डुलरिया स्टेशन पर फरवरी 2022 में ‘निर्मल पाठक’ फिल्म की शूटिंग से 15,10,957 रुपये मिले। इस तरह हम देखते हैं कि पश्चिम मध्य रेलवे ने फिल्मों की शूटिंग से कमाई करने में अग्रणी भूमिका निभाई।

Share this:




Related Updates


Latest Updates