– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Indian railway ticket : अब सीनियर सिटिजन को मिलेगा कंफर्म लोअर बर्थ, यह तरीका अपनाएं

IMG 20221028 155224

Share this:

Indian railway latest news :  रेल की यात्रा करने वाले लोगों के लिए यह बड़े काम की खबर है। वैसे तो रेल यात्रा में बुजुर्ग यात्रियों के लिए लोअर बर्थ देने का प्रावधान है, लेकिन कई बार ऐसा संभव नहीं हो पाता है। इससे सीनियर सिटीजन को रेल यात्रा के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब सीनियर सिटीजन (senior citizens) को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इंडियन रेलवे (Indian railway) ने तरीका बताया है कि कैसे आपको कंफर्म लोअर बर्थ मिल सकता है।

कुछ दिन पहले एक यात्री ने की थी शिकायत

बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (media platform Twitter) पर यह सवाल एक यात्री ने इंडियन रेलवे से पूछा है और कहा है कि ऐसा क्यों है, इसे ठीक किया जाना चाहिए। यात्री ने रेल मंत्री (railway minister) अश्विनी वैष्णव (ashvni Vaishnav) को टैग करते हुए लिखा है कि सीट आवंटन को चलाने का आखिर क्या तर्क है, मैंने तीन सीनियर सिटिजंस (senior citizens) के लिए लोअर बर्थ देने के आग्रह के साथ टिकट बुक (ticket booking)  की थीं, तब 102 बर्थ मुहैया थीं, इसके बाद भी उन्हें रेलवे की ओर से मिडिल बर्थ, अपर बर्थ व साइड लोअर बर्थ दी गईं। आपको इसे सुधारना चाहिए।

आईआरसीटीसी ने शिकायतकर्ता को दिया यह जवाब

यात्री द्वारा उठाए गए सवाल पर आईआरसीटीसी (IRCTC) ने ट्विटर पर अपनी सफाई दी है। आईआरसीटीसी ने उस यात्री को जवाब दिया कि- महोदय, लोअर बर्थ/सीनियर सिटिजन कोटा (senior citizens Kota) बर्थ केवल 60 वर्ष और उससे अधिक, 45 वर्ष और उससे अधिक की महिला आयु के लिए निर्धारित हैं। जब वह अकेले या दो यात्री (एक टिकट पर यात्रा करने वाले मानदंडों के तहत) सफर करते हैं तो। आईआरसीटीसी ने आगे कहा कि अगर दो से अधिक वरिष्ठ नागरिक या एक वरिष्ठ नागरिक है और दूसरा वरिष्ठ नागरिक नहीं हैं, तो हमारा सिस्टम इस पर विचार नहीं करेगा।

रेलवे ने उस दौरान रियायती टिकटें भी सस्पेंड की थीं

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian railway) ने 2020 में कोरोनो महामारी को देखते हुए गैर-जरूरी यात्रा को हतोत्साहित करने के लिए सीनियर सिटीजंस (senior citizens) समेत कई श्रेणियों के लोगों के रियायती टिकटों (rail tickets) को सस्पेंड कर दिया था। रेलवे ने यह भी कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायतें वापस ले ली गई हैं क्योंकि कोविड-19  (covid-19) के कारण फैलने और मृत्यु दर का जोखिम उस श्रेणी में सबसे अधिक है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates