– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Indian Railways: गंगा-दामोदर एक्सप्रेस का विस्तार अब टाटानगर तक, जानें क्या- क्या बदलेगा, कब से शुरू होगी नई व्यवस्था

IMG 20221030 205348

Share this:

Latest news of Indian railway : अगले माह यानी नवंबर के पहले सप्ताह (7 नवंबर) से भारतीय रेलवे ने गंगा -दामोदर एक्सप्रेस (Ganga Damodar express) ट्रेन के संबंध में बड़ा फैसला (BIG DECISION) लिया है। बिहार जाने के लिए धनबाद से खुलने वाली सबसे प्रमुख ट्रेन गंगा – दामोदर एक्‍सप्रेस अब टाटानगर (tatanagar) से खुलकर पटना जंक्शन (Patna junction) तक और वापसी में पटना जंक्शन से खुलकर टाटानगर (tatanagar) तक चलेगी। इस ट्रेन के साथ रेलवे ने एक और बदलाव किया है, जो यात्रियों के लिए जानना बेहद जरूरी है। बता दें कि यह ट्रेन धनबाद से पटना और पटना से धनबाद तक गंगा दामोदर एक्‍सप्रेस (Ganga Damodar express) के नाम से और धनबाद से टाटानगर और टाटानगर से धनबाद तक स्‍वर्णरेखा एक्‍सप्रेस बनकर चलेगी।

शाम में धनबाद आने वाली ट्रेन अब रात में पहुंचेगी

धनबाद से पटना जानेवाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस (Ganga Damodar express) और धनबाद-टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस अब मर्ज होकर टाटा से धनबाद होकर पटना तक चलेगी। इंडियन रेलवे (Indian railway)ने इन दोनों ट्रेनों को सात नवंबर से एलएचबी रैक से चलाने का ऐलान कर दिया है। ट्रेनों के विलय (train marj) के साथ ही इसके समय में भी फेरबदल किया गया है। सुबह धनबाद आनेवाली गंगा-दामोदर अब अपने पूर्व के समय से पांच मिनट पहले धनबाद आएगी। शाम में धनबाद आनेवाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस (suvarnarekha express)  अब रात में धनबाद पहुंचेगी। यहां वह 20 मिनट के स्टॉपेज बाद पटना जंक्शन को रवाना होगी।

अपने पुराने नंबर पर ही चलेंगी ट्रेने

गंगा दामोदर एक्सप्रेस (Ganga Damodar express) ट्रेन की नई व्यवस्था पटना (Patna) से सात और टाटानगर (tatanagar) और धनबाद (Dhanbad junction) से आठ नवंबर से प्रभावी हो जाएगी। इस बाबत रेलवे ने मुकम्मल व्यवस्था कर ली है। दोनों ट्रेनें अपने पुराने नंबरों पर ही चलेंगी। स्लीपर क्लास (sleeper class) के पैसेंजर अपनी सुविधा के अनुसार टाटानगर से पटना या पटना से टाटानगर तक एक साथ टिकट बुक (ticket booking) करा सकेंगे। एसी में जीएसटी (GST) लागू होने के कारण दोनों ट्रेनों के लिए अलग-अलग टिकट बुक (ticket booking) करना होगा।

धनबाद-पटना इंटरसिटी अब धनबाद-भभुआ इंटरसिटी बनकर चलेगी

सुबह धनबाद से पटना जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (intercity express) को भभुआ तक चलाने की इंडियन रेलवे ने हरी झंडी दे दी है। धनबाद-पटना इंटरसिटी (Dhanbad -Patna intercity) अब धनबाद-भभुआ इंटरसिटी (Dhanbad bhabhua InterCity)  बन कर चलेगी। वापसी में भभुआ से धनबाद आएगी। धनबाद से पटना तक के रूट में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

टाटा से दोपहर 3:50 पर खुलकर रात 11 बजे धनबाद आएगी स्वर्णरेखा

टाटा से धनबाद आनेवाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस (swarnrekha express) अभी दोपहर 1:40 पर खुलकर शाम 7:35 पर धनबाद आती है। आठ नवंबर से टाइम टेबल बदल जाएगा। टाटा से दोपहर 3:50 पर खुलेगी और रात 11:00 बजे धनबाद आएगी। 20 मिनट यहां रुकने के बाद यही ट्रेन गंगा दामोदर एक्‍सप्रेस (Ganga Damodar express) बनकर पटना रवाना हो जाएगी। वहीं धनबाद से टाटा जानेवाली ट्रेन का समय पूर्ववत ही रहेगा। इसी तरह पटना से धनबाद आनेवाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस अब सुबह 5:20 के बदले 5:15 पर आएगी। यहां 10 मिनट ठहराव के बाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस (swarnrekha express) बन कर सुबह 5:25 पर टाटा के लिए रवाना होगी।

स्वर्णरेखा में होंगे 22 कोच, पाथरडीह में नहीं रुकेगी

धनबाद-टाटा (Dhanbad- TataNagar) स्वर्णरेखा एक्सप्रेस फिलहाल नौ कोच के साथ चलती है। अब इस ट्रेन में 22 कोच लगाने की हरी झंडी मिल चुकी है। अभी तक इस ट्रेन में सिर्फ जनरल और एसी चेयर कार हैं। अब इस ट्रेन जनरल से फर्स्ट एसी तक के कोच लगेंगे। इस ट्रेन का पाथरडीह स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा। हालांकि इस ट्रेन का पाथरडीह जंक्शन पर इंजन बदला जाएगा। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates