Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

बार्सिलोना प्लैंक-2025 में भारतीय छात्रों ने हासिल की ऐतिहासिक सफलता, मुख्यमंत्री ममता ने दी बधाई

बार्सिलोना प्लैंक-2025 में भारतीय छात्रों ने हासिल की ऐतिहासिक सफलता, मुख्यमंत्री ममता ने दी बधाई

Share this:

Kolkata News: स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सैद्धांतिक भौतिकी प्रतियोगिता प्लैंक-2025 में भारतीय छात्रों की टीम ने ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। भारतीय विज्ञान संस्थान के चार स्नातक छात्रों की टीम ने वैश्विक स्तर पर छठा स्थान प्राप्त किया है, जो अब तक किसी भारतीय टीम की सर्वोच्च रैंकिंग है।
टीम में शामिल छात्र हैं- सिमर नरूला, रितब्रत घोष, सुस्मिता रॉय और अविक दास। इनमें से रितब्रत, सुस्मिता और अविक पश्चिम बंगाल से हैं। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चारों छात्रों को बधाई देते हुए इसे देश के लिए गर्व का क्षण बताया है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस कठिन प्रतियोगिता में शीर्ष रैंक हासिल कर हमारे युवाओं ने देश और बंगाल को गौरवान्वित किया है। अविक ने माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किये थे, जबकि चाकदा के रितब्रत और सुस्मिता भी लगातार शैक्षणिक उपलब्धियों में अग्रणी रहे हैं। इनकी यह सफलता न केवल इनकी प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि यह दर्शाता है कि हमारे युवा वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में पूरी तरह सक्षम हैं।’
प्लैंक-2025 एक वैश्विक स्तर की सैद्धांतिक भौतिकी प्रतियोगिता है, जिसमें दुनिया भर के चुनिंदा छात्र भाग लेते हैं। भारत की ओर से किसी टीम द्वारा प्राप्त यह छठा स्थान अब तक की सबसे बड़ी सफलता है, जो देश के वैज्ञानिक और शैक्षणिक क्षेत्र की प्रगति को दर्शाता है।

Share this:

Latest Updates