– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

INDIA’S STRENGTH INCREASED :सुखोई से दागी गई ब्रह्मोस मिसाइल, हवा में ही लक्ष्य को मार गिराया

IMG 20220324 WA0017

Share this:

देश की वायु सेना ने को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के लम्बी दूरी तक मारक क्षमता वाले हवाई संस्करण का चौथी बार सफल और सटीक परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने इस परीक्षण को देश में ब्रह्मोस के विकास में प्रमुख ‘मील का पत्थर’ बताया। इस मिसाइल परीक्षण को देखने के लिए एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और अन्य रक्षा अधिकारी मौजूद थे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और वायुसेना प्रमुख ने सटीकता के साथ परीक्षण होने पर बधाई दी है।

परीक्षण सौ फीसद सफल

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के एयर-टू-एयर वर्जन का अंडमान- निकोबार द्वीप समूह में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। लाइव टारगेट मिशन के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई से लॉन्च करके किया गया। मिसाइल ने अपने सभी मिशन उद्देश्यों को पूरा करते हुए पूर्व-नियोजित प्रक्षेपवक्र का अनुसरण किया और पूरी सटीकता के साथ हवा में ही लक्ष्य को मार गिराया।

उत्पादन का रास्ता साफ हुआ

ब्रह्मोस सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल के हवाई संस्करण का यह चौथा सफल परीक्षण है। इससे पहले ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एयर वर्जन का तीसरा उड़ान परीक्षण 8 दिसंबर, 2021 को ओडिशा तट पर लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई से किया गया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिसाइल के सफल परीक्षण पर रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ), ब्रह्मोस एयरोस्पेस और आईएएफ को बधाई दी है। वायुसेना प्रमुख इन दिनों परिचालन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए अंडमान- निकोबार के द्वीप क्षेत्र में हैं। सटीकता के साथ परीक्षण देखने के बाद उन्होंने भी बधाई दी है। डीआरडीओ ने इस परीक्षण को ब्रह्मोस मिसाइल के विकास में मील का पत्थर बताते हुए कहा कि इसके बाद देश के भीतर ब्रह्मोस मिसाइलों के हवाई संस्करण के उत्पादन का रास्ता साफ हो गया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates