Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

इंटर स्कूल टी-10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट : ग्लोबल स्कूल ऑफ़ इंडिया की टीम बनी चैंपियन

इंटर स्कूल टी-10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट : ग्लोबल स्कूल ऑफ़ इंडिया की टीम बनी चैंपियन

Share this:

सक्षम बने मैन ऑफ द टूर्नामेंट

Dhanbad news: ग्लोबल स्कूल ऑफ़ इंडिया गोविंदपुर ने क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल टी 10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। शनिवार को खेले गए के फाइनल मैच में ग्लोबल स्कूल आफ इंडिया ने मेजबान क्रेडो वर्ल्ड स्कूल को पांच विकेट से हरा दिया । फाइनल मैच में पहले खेलते हुए क्रेडो वर्ल्ड स्कूल ने निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट पर 109 रन बनाए । सक्षम ने नौ छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 57 तथा अयान हबीब ने 13 रन बनाए। ग्लोबल स्कूल ऑफ़ इंडिया की ओर से अरमान मलिक एवं समीर ने दो-दो विकेट लिए । जवाब में ग्लोबल स्कूल की टीम ने 8.4 ओवर में 5 विकेट पर 114 रन बनाकर मैच जीत लिया। साथ खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया । समीर ने 35 , रोहित ने 22 ,अरमान मलिक ने 22 तथा साहिल अंसारी ने तेरह रन बनाए। क्रेडो वर्ल्ड स्कूल की ओर से सक्षम ने दो तथा आदित्य सिंह एवं आयुष पांडे ने एक-एक विकेट लिए। सक्षम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

1000051174

समापन समारोह में भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की सदस्या आनंदिता किशोर तथा क्रेडो वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिला सिंहा ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पहले श्रीमती शर्मिला सिंहा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी आनंदिता किशोर को बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। आनंदिता ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह मेहनत लगाकर खेले और अच्छा प्रदर्शन करें। वर्तमान समय में खेल में भी करियर बनाने का सुनहरा मौका है।

टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सक्षम यादव को घोषित किया गया । जबकि बेस्ट बैट्समैन का खिताब भी सक्षम को ही मिला। बेस्ट बॉलर का खिताब अयान हबीब को दिया गया जबकि बेस्ट फील्डर का खिताब अरमान मलिक को मिला। इसके अलावा मैच के अंपायर गौरव बनर्जी एवं अश्वनी को भी मोमेंट प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही दोनों टीमों के कोच क्रमश:  परवेज खान एवं मिथिलेश सिंह को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन गौरव बनर्जी ने किया किया।

Share this:

Latest Updates