Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 5:47 PM

फिलिपींस में चक्रवाती तूफान मेगी ने मचाई तबाही, अब तक 167 लोगों की मौत

फिलिपींस में चक्रवाती तूफान मेगी ने मचाई तबाही, अब तक 167 लोगों की मौत

Share this:

फिलिपींस में चक्रवाती तूफान मेगी ने भयानक तबाही मचाई है। तूफान के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 167 हो गई है। अभी भी 110 लोग लापता बताए जा रहे हैं। फिलीपींस सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद ने बताया कि मध्य फिलीपींस में 164 और दक्षिणी फिलीपींस में तीन लोगों की मौत हुई। परिषद ने मध्य फिलीपींस में 110 और लोगों के लापता होने की भी सूचना दी है।

फिलीपींस के कई इलाके हो गए हैं जलमग्न

मेगी ने सबसे पहले मध्य और दक्षिणी फिलिपींस के क्षेत्रों में दस्तक दी। इससे भारी बारिश हुई। इसके बाद 10 अप्रैल को इसने लेयटे प्रांत के बेबे और अबुयोग को अपनी चपेट में लिया। इस वजह से यहां के कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं और कई जगह भूस्खलन हुआ। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने शुक्रवार को इन क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों को राहत सामग्री सौंपी। उन्होंने भूस्खलन की जद में आए गांवों का हवाई निरीक्षण भी किया।

Share this:

Latest Updates