Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Alert : कोरोना ने फिर बजाई खतरे की घंटी, रूप बदलकर इन देशों में दी दस्तक, who ने …

Alert : कोरोना ने फिर बजाई खतरे की घंटी, रूप बदलकर इन देशों में दी दस्तक, who ने …

Share this:

Global News, corona alert, World health organisation, Israel and Denmark : यूं तो कोरोना के कहर से पूरा विश्व परिचित है। कोरोना रूप बदलने में भी माहिर है। यह अलग-अलग रूपों में दुनिया में उपस्थिति बनाता रहता है। मिल रहे नई जानकारी के मुताबिक कोरोना में इसराइल और डेनमार्क में रूप बदलकर फिर से दस्तक दे दिया है। इस बाबत कोरोना के नए वैरीएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World health organisation) ने कड़ी चेतवानी जारी की है। की है। कोरोना के इस नए वैरिएंट का नाम ओमिक्रॉन बीए.2.86 है। कोरोना के नए वैरीअंट को लेकर WHO ने  कहा कि यह कोरोना के दूसरे वैरिएंट से ज्याद प्रभावशाली है। यह एक से दूसरे में बहुत कम समय में ज्यादा लोगों को संक्रमित कर सकता है। कोरोना का नया वेरिएंट डेनमार्क और इजराइल में पाया गया है। कोरोना के नए वेरिएंट का पहला मामला इसराइल में पाया गया है। हो ने नए वेरिएंट को लेकर दुनिया के सभी देशों से सतर्कता बरतने को कहा है।

CDC कोरोना के नए वेरिएंट को ट्रैक करने में जुटी

इस बाबत विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World health organisation) ने बताया है कि नए वैरिएंट में बहुत तेजी से म्यूटेट करने की क्षमता है। इस कारण इसे मॉनिटर किया जा रहा है। अभी WHO इस वैरिएंट को और अधिक ट्रैक करने की कोशिश कर रहा है। वैसे यह भी बताया गया कि इसके फैलाव की सीमा को समझने के लिए और ज्यादा डेटा की जरूर है। इस पर अभी तेजी से काम चल रहा है। फिलहाल अमेरिका की टॉप डिजीज कंट्रोल एजेंसी (CDC) कोरोना के तेजी से म्यूटेट करने वाले एक वैरिएंट को ट्रैक करने में जुटी हुई है। 

कोविड-19 का अब भी खतरा’ बना हुआ है

इधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने इस बाबत कहा कि कोविड-19 अब संसार के लिए स्वास्थ्य आपात नहीं है, परंतु अब भी यह ‘वैश्विक स्वास्थ्य खतरा’ बना हुआ है। कोरोना का नया स्वरूप पहले से ही जांच के दायरे में है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने कहा कि जब शुक्रवार को वह गुजरात की राजधानी गांधीनगर में महात्मा मंदिर सम्मेलन केंद्र में आयोजित जी-20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में बोल रहे थे तो उन्होंने दुनिया के सभी देशों से अनुरोध किया कि था कि ‘महामारी समझौते’ को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में तेजी लाएं, ताकि इसे अगले साल होने वाली विश्व स्वास्थ्य सभा में स्वीकृत किया जा सके। मालूम हो कि डब्ल्यूएचओ ने हाल में ही कोरोना वायरस के जिस नए स्वरूप की पहचान की है  बीए.2.86 स्वरूप की वर्तमान में निगरानी और जांच की जा रही है। डब्ल्यूएचओ ने बताया है कि सभी देशों को चौकसी बरतने की जरूरत है।

Share this: