Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 8:22 AM

Amazing : बेटे ने कराया डीएनए टेस्ट तो चाचा निकला असली बाप, इसके बाद बिखर गया परिवार का पूरा कुनबा

Amazing : बेटे ने कराया डीएनए टेस्ट तो चाचा निकला असली बाप, इसके बाद बिखर गया परिवार का पूरा कुनबा

Share this:

Ajab gajab : चाहे यह आपका व्यक्तिगत जीवन हो अथवा पारिवारिक, स्कूल-कॉलेज के दिन हों या ऑफिस की कार्यावधि, कुछ ऐसी बातें होती हैं, जो या तो आपतक या मात्र उनतक तक ही दफन रहती हैं। और समय के साथ जब यह राज खुलता है तो तूफान मच जाता है, देखते ही देखते तबाही मच जाती है। कई मायनों में परिवार का पूरा कुनबा ही बिखर जाता है। ऐसा ही एक वाकया सामने आया है। अब आप ही बताएं, 19 वर्ष के बेटे को जब अचानक यह जानकारी मिले कि जिसे वह आजतक अपना पिता समझता रहा, वह उसका जैविक बाप नहीं और जिसे वह चाचा पुकारता आया, वह उसका पिता है तो उसपर क्या बीत रहा होगा। हम आज एक ऐसी ही घटना शेयर कर रहे हैं। आइये जानें यह कहानी…

19 साल की उम्र में कराया डीएनए टेस्ट तो खिसक गई पैरों तले की जमीन

हालांकि, यह घटना कहां की है स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन एक सोशल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार 19 साल के एक युवक ने बर्थडे में मिली 8000 रुपये की राशि से अपना डीएनए टेस्ट करवाया। लेकिन जब उसकी रिपोर्ट आई तो उसके पैरों तले की जमीन ही खिसक गई। दरअसल, युवक का डीएनए अपने पिता से सिर्फ 30% के आसपास मिल रहा था। वह कंफ्यूज हो गया। इस बीच उसे कुछ शक हुआ तो उसने अपनी चचेरी बहन का भी टेस्ट करवाया। जब उसकी रिपोर्ट आई तो वह भौंचक रह गया। उसका डीएनए उससे 25% मिल रहा था, जबकि चचेरे भाई-बहन का डीएनए अधिकतम 12 प्रतिशत तक ही मिलना चाहिए। फिर जो हुआ आगे पढ़िए…।

युवक समझ चुका था, उसकी मां का उसके चाचा से अवैध….

उसकी तथा उसकी चचेरी बहन की डीएनए रिपोर्ट मैच करने से यह स्पष्ट हो गया था कि कहीं न कहीं कोई लफड़ा है। जब उसने अपनी मां पर दबाव बनाया तो वह सब सच उगल दी। युवक का शक सच निकला। उसकी मां का उसके चाचा से अवैध संबंध रहा था। इधर, इसकी जानकारी मिलने पर पूरा परिवार एक-दूसरे से उलझ गया। देखते ही देखते पूरा परिवार बिखर गया।

Share this:

Latest Updates