Amazing woman,Amazing woman: When she couldn’t find a dentist, she pulled out 13 teeth herself, after which… : समस्या आन पड़े तो सहारा न मिलने पर भी समाधान की कोशिश की ही जाती है। ऐसा ही हुआ इस महिला के साथ। ब्रिटेन की इस महिला को दांत का डॉक्टर (Dentist) नहीं मिला तो उसने खुद अपने 13 दांत उखाड़ लिये। यह महिला हैं 42 साल की डेनियल वाट्स।
अब मुंह में बचे हैं 14 दांत
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, डेनियल वाट्स के दांतों में एक पुरानी बीमारी है। उसने ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) से दांत का डॉक्टर अपने निकट नहीं मिलने पर यह कदम उठाना पड़ा, क्योंकि वह महंगे निजी इलाज के पैसे नहीं चुका सकती थीं।
डेनियल वाट्स के मुंह में अब कुल 14 दांत हैं, जिनमें से आठ को निकालने ज़रूरत है, ताकि वह डेन्चर फिट कर सकें। डेली स्टार के मुताबिक, उन्होंने कहा कि वह अपने दांतों को छिपाने के लिए मुस्कुराने में झिझकती हैं। कहती है, “मैं हर दिन इसके साथ रहती हूं। दर्द निवारक गोलियां लेती हूं और काम पर जाती हूं। अपने बच्चों की देखभाल करती हूं और मुस्कुराने से कतराती हूं। इसी कारण मुझे लोगों से बात करना भी अच्छा नहीं लगता।
दांत निकलवाने का खर्च
डेनियल वाट्स की कहानी सोशल मीडिया पर स्थानीय मीडिया में आने के बाद लोगों को पता चली। अब एक स्थानीय पार्षद केटी पार्कर ने वाट्स को प्राइवेट डेंटिस्ट के पास इलाज करवाने में मदद के लिए फंड रेज़र शुरू किया है और एक बार और दांत निकालने के बाद डेन्चर के लिए पैसे भी चुकाए हैं। दांत निकलवाने के लिए एक सदस्य से £1,000 (लगभग $1,200) मिलने के बाद, डेनिलय कहती हैं, इस समुदाय प्रतिक्रिया से मेरी आंखें भर आईं और मैं भावुक हो गई थी।