Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 9:01 AM

अमेरिका को चीन से मिला बड़ा झटका, रक्षा कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

अमेरिका को चीन से मिला बड़ा झटका, रक्षा कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

Share this:

America gets a big blow from China, ban imposed on defense companies, Beijing news :  चीन ने ताइवान को हथियार बेचने, चीनी कंपनियों और नागरिकों पर प्रतिबंध लगाए जाने के जवाब में अमेरिका की रक्षा से जुड़ी पांच कंपनियों पर रविवार को प्रतिबंध लगा दिया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने ऑनलाइन जारी किए एक बयान में कहा कि इन प्रतिबंधों के कारण चीन में इन कंपनियों की संपत्ति कुर्क हो जाएगी। इतना ही नहीं चीन में किसी भी संगठन या किसी भी व्यक्ति के साथ कारोबार करने पर मनाही होगी। 

‘‘चीन सरकार राष्ट्रीय संप्रभुत्ता, सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध

चीन ने जिन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं, उनमें एलियंट टेकसिस्टम्स ऑपरेशन, बीएई सिस्टम्स लैंड एंड आर्मामेंट, एयरोविरोनमेंट वियासैट एंड डेटा लिंक सॉल्यूशंस शामिल हैं। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिका के कदमों ने चीन की संप्रभुत्ता और सुरक्षा हितों को भारी क्षति पहुंचाई है। ताइवान ने जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता को कमजोर किया। चीनी कंपनियों,  नागरिकों के अधिकारों और हितों का उल्लंघन किया है।  चीनी मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘चीन सरकार राष्ट्रीय संप्रभुत्ता, सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हम हर हाल में नागरिकों के कानूनी अधिकारों और हितों की रक्षा के हमारे संकल्पित हैं। 

Share this:

Latest Updates