Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ऐसी लगी भयंकर आग कि 12 हजार एकड़ जंगल जलकर हो गया खाक, 3 हजार लोग बेघर, इमरजेंसी लागू

ऐसी लगी भयंकर आग कि 12 हजार एकड़ जंगल जलकर हो गया खाक, 3 हजार लोग बेघर, इमरजेंसी लागू

Share this:

America News : जंगल की आग भयावह होती ही है।  यह तबाही लेकर आती है। इसी तरह की आग अमेरिका में कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी है। इंटरनेशनल मीडिया के अनुसार, योशमिते नेशनल पार्क के पास लगी आग में 12 हजार एकड़ जंगल जलकर खाक हो गया है। करीब 3 हजार लोग बेघर हो चुके हैं। जंगल में तेजी से फैलती आग के कारण 6,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिए गए हैं। कैलिफोर्निया की मारिपोसा काउंटी में गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने इमरजेंसी लगा दी है।

इस साल की सबसे भयंकर आग

यह कैलिफोर्निया के जंगलों में इस साल लगी सबसे भयंकर आग है। आग को देखते हुए 2,000 से अधिक घरों को खाली कराया गया है। इसमें से 10 बिल्डिंग में आग लग गई है। कई इंडस्ट्रीज की बिजली भी काट दी गई है। आग पर काबू पाने के लिए 400 से ज्यादा फायर फाइटर और 45 दमकल की गाड़ियां मशक्कत कर रही हैं। 4 हेलीकॉप्टर और अन्य JCB की भी सहायता ली जा रही है।

तेज गर्मी के कारण लगी आग

दमकल अधिकारी के मुताबिक मिडपाइंस शहर के समीप नेशनल पार्क के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में 22 जुलाई को दोपहर में आग लगी। शनिवार तक यह करीब 48 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र तक फैल गई। इधर, ऑक निवासी निक स्मिथ ने बताया कि ड्राइ सीजन और तेज गर्मी के कारण जंगल में आग लगी। जिस घर में उसके माता-पिता 37 साल से रह रहे थे वह जलकर खाक हो गया। अब उसके पास कोई घर नहीं है।

Share this: